A
Hindi News पैसा बाजार Gold Rate Today: ताजा लिवाली से सोने-चांदी में आई तेजी, सोना 100 और चांदी 355 रुपए उछली

Gold Rate Today: ताजा लिवाली से सोने-चांदी में आई तेजी, सोना 100 और चांदी 355 रुपए उछली

सर्राफा कारोबारियों के मुताबिक स्थानीय ज्वैलर्स की ओर से मांग बढ़ने की वजह से सोने की कीमतों में आज तेजी देखने को मिली है।

Gold rises Rs 100 on fresh buying, silver jumps Rs 355- India TV Paisa Image Source : GOLD RISES RS 100 ON FRES Gold rises Rs 100 on fresh buying, silver jumps Rs 355

नई दिल्‍ली। विदेशों में स्थिरिता के रुख के बावजूद स्‍थानीय ज्‍वैलर्स की ताजा लिवाली से राष्‍ट्रीय राजधानी में मंगलवार को सोने का भाव 100 रुपए उछलकर 35,570 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। वहीं दूसरी ओर औद्योगिक इकाइयों और सिक्‍का निर्माताओं की ओर से मांग निकलने से चांदी भी 355 रुपए उछलकर 39,530 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

सर्राफा कारोबारियों के मुताबिक स्‍थानीय ज्‍वैलर्स की ओर से मांग बढ़ने की वजह से सोने की कीमतों में आज तेजी देखने को मिली है। वैश्विक स्‍तर पर, न्‍यूयॉर्क में सोना हाजिर लगभग स्थिर रहकर 1415.80 डॉलर प्रति औंस पर रहा, जबकि चांदी तेजी के साथ 15.50 डॉलर प्रति औंस पर रही।

ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के मुताबिक, राष्‍ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत मंगलवार को 100-100 रुपए की बढ़त के साथ क्रमश: 35,570 रुपए और 35,400 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। हालांकि गिन्‍नी का भाव बिना किसी बदलाव के 27,400 रुपए प्रति आठ ग्राम पर स्थिर बना रहा। सोमवार को सोना 100 रुपए टूटा था।

चांदी हाजिर का भाव आज 355 रुपए उछलकर 39,530 रुपए प्रति किलोग्राम और साप्‍ताहिक आधार पर डिलीवरी का भाव 310 रुपए बढ़कर 38,710 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया। चांदी सिक्‍कों का भाव 81,000 रुपए खरीद और 82,000 रुपए बिक्री प्रति सैकड़ा पर स्थिर रहा।

Latest Business News