A
Hindi News पैसा बाजार अक्षय तृतीया की खरीद से बढ़ी सोने की कीमत, चांदी में आई 200 रुपए की गिरावट

अक्षय तृतीया की खरीद से बढ़ी सोने की कीमत, चांदी में आई 200 रुपए की गिरावट

अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर सोने की खरीदारी बढ़ने से सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 30 रुपए के उछाल के साथ 29,480 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई।

अक्षय तृतीया की खरीद से बढ़ी सोने की कीमत, चांदी में आई 200 रुपए की गिरावट- India TV Paisa अक्षय तृतीया की खरीद से बढ़ी सोने की कीमत, चांदी में आई 200 रुपए की गिरावट

नई दिल्‍ली। अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर सोने की खरीदारी बढ़ने से शुक्रवार को सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 30 रुपए के उछाल के साथ 29,480 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। विदेशों में भी सोने की खरीद बढ़ने से कीमतों में तेजी को समर्थन मिला है।

हालांकि, चांदी पर बिक्री का दबाव आज भी बना रहा और इंडस्ट्रियल यूनिट व सिक्‍का निर्माताओं की ओर से मांग घटने से इसकी कीमतें 200 रुपए और घटकर 40,500 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई। कारोबारियों के मुताबिक अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर खरीदारी निकलने के साथ ही साथ विदेशों में सकारात्‍मक रुख की वजह से सोने की कीमतों को बढ़ावा मिला है।

सिंगापुर में सोने की कीमत 0.14 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1,265.30 डॉलर प्रति औंस रही। दिल्‍ली के आरके ज्‍वैलर्स के राकेश आनंद ने बताया कि अक्षय तृतीया को सोने की खरीदारी के लिए बहुत ही शुभ माना जाता है। शुक्रवार को कीमती धातुओं विशेषकर सोने और हीरे के बिक्री आम दिनों की तुलना में 10 प्रतिशत अधिक देखी जा रही है।

राष्‍ट्रीय राजधानी में 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 30 रुपए बढ़कर क्रमश: 29,480 और 29,330 रुपए प्रति 10 ग्राम रही। इससे पहले गुरुवार को सोने की कीमतों में 100 रुपए की तेजी आई थी। हालांकि, गिन्‍नी का भाव स्थिर रहा और इसका भाव 24,400 रुपए प्रति आठ ग्राम बना रहा। दूसरी ओर चांदी तैयार का भाव 200 रुपए घटकर 40,500 रुपए प्रति किलोग्राम रह गया। वहीं साप्‍ताहिक आधारित डिलेवरी का भाव 340 रुपए घटकर 39,620 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई। चांदी सिक्‍कों का भाव प्रति सैकड़ा 70,000 रुपए खरीद और 71,000 रुपए बिक्री रहा।

Latest Business News