A
Hindi News पैसा बाजार Gold Rate Today: कमजोर मांग से सोना-चांदी में गिरावट, 10 ग्राम का भाव है 35,720 रुपए

Gold Rate Today: कमजोर मांग से सोना-चांदी में गिरावट, 10 ग्राम का भाव है 35,720 रुपए

स्थानीय आभूषण विनिर्माताओं की मांग घटने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 50 रुपये टूटकर 35,720 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया।

Today Gold & Silver Rate- India TV Paisa Today Gold & Silver Rate

नयी दिल्ली। स्थानीय आभूषण विनिर्माताओं की मांग घटने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 50 रुपये टूटकर 35,720 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी। औद्योगिक इकाइयों तथा सिक्का विनिर्माताओं का उठाव घटने से चांदी भी 100 रुपये के नुकसान से 41,900 रुपये प्रति किलो रह गई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोने का हाजिर मूल्य 1,419.40 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर था। दूसरी ओर चांदी कुछ नुकसान के साथ 16.44 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी। 

विश्लेषकों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में स्थिरता है। इसकी वजह यह है कि निवेशकों को अमेरिका की फेडरल ओपन मार्केट कमिटी (एफओएमसी) की बैठक के नतीजों का इंतजार है। यह बैठक 30 और 31 जुलाई को होनी है। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता 50-50 रुपये के नुकसान से क्रमश: 35,720 रुपये और 35,550 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। आठ ग्राम की गिन्नी का भाव 27,500 रुपये प्रति इकाई पर कायम रहा। 

बता दें कि बीते शनिवार को सोना 40 रुपये चढ़कर 35,770 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंचा था। वहीं चांदी 150 रुपये टूटकर 42,000 रुपये प्रति किलोग्राम रही थी। सोमवार को चांदी हाजिर 100 रुपये और टूटकर 41,900 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। वहीं साप्ताहिक डिलिवरी के भाव 34 रुपये चढ़कर 41,186 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गए। चांदी सिक्का लिवाल 1,000 रुपये के नुकसान से 84,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर आ गया। सिक्का बिकवाल भी 1,000 रुपये के नुकसान से 85,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर आ गया। 

Latest Business News