A
Hindi News पैसा बाजार Gold Rate Today: सोना खरीदना हुआ मामूली महंगा, चांदी में आई 14 रुपए की तेजी

Gold Rate Today: सोना खरीदना हुआ मामूली महंगा, चांदी में आई 14 रुपए की तेजी

वैश्विक बाजार में सोना बढ़कर 1,476.90 डॉलर प्रति औंस और चांदी 17.01 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी।

Gold, silver witness muted trend- India TV Paisa Image Source : GOLD, SILVER WITNESS MUTE Gold, silver witness muted trend

नई दिल्‍ली। दिल्ली सर्राफा बजाार में सोना बुधवार को आठ रुपए बढ़कर 38,828 रुपए प्रति दस ग्राम के भाव पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक, मंगलवार को सोना 38,820 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था।

कंपनी के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि सामान्य स्तर के कारोबार में दिल्ली बाजार में 24 कैरेट वाले सोने का हाजिर भाव आठ रुपया तेज रहा। दिन के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया करीब 10 पैसे कमजोर चल रहा था।

चांदी भी 14 रुपए बढ़कर 45,649 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। इससे पिछले दिन चांदी 45,635 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। वैश्विक बाजार में सोना बढ़कर 1,476.90 डॉलर प्रति औंस और चांदी 17.01 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी।

Latest Business News