A
Hindi News पैसा बाजार जीडीपी आंकड़ों के इंतजार से सोने-चांदी की घटी मांग, गोल्‍ड 120 रुपए घटकर रह गया 30,400 रुपए प्रति दस ग्राम

जीडीपी आंकड़ों के इंतजार से सोने-चांदी की घटी मांग, गोल्‍ड 120 रुपए घटकर रह गया 30,400 रुपए प्रति दस ग्राम

स्‍थानीय ज्‍वेलर्स और निवेशकों की मांग कमजोर पड़ने से आज दिल्‍ली सर्राफा बाजार में सोने के दाम 120 रुपए टूटकर 30,400 रुपए प्रति दस ग्राम रह गए।

जीडीपी आंकड़ों के इंतजार से सोने-चांदी की घटी मांग, गोल्‍ड 120 रुपए घटकर रह गया 30,400 रुपए प्रति दस ग्राम- India TV Paisa जीडीपी आंकड़ों के इंतजार से सोने-चांदी की घटी मांग, गोल्‍ड 120 रुपए घटकर रह गया 30,400 रुपए प्रति दस ग्राम

नई दिल्‍ली। बुधवार को देश की जीडीपी के आंकड़े जारी होने हैं इसी इंतजार में स्‍थानीय ज्‍वेलर्स और निवेशकों की मांग कमजोर पड़ने से आज दिल्‍ली सर्राफा बाजार में सोने के दाम 120 रुपए टूटकर 30,400 रुपए प्रति दस ग्राम रह गए। कमजोर वैश्विक रुख का भी असर सोने की कीमतों पर देखा गया। चांदी पर भी बिक्री का दबाव रहा और यह 675 रुपए की बड़ी गिरावट के साथ 40,000 से नीचे 39,325 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई।

बाजार विश्‍लेषकों के मुताबिक घरेलू हाजिर बाजार में ज्‍वेलर्स और रिटेलर्स की कमजोर मांग और वैश्विक बाजार में कमजोर रुख की वजह से बाजार में दबाव रहा। अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर सिंगापुर में सोना 0.16 प्रतिशत टूटकर 1281.40 डॉलर प्रति औंस और चांदी 0.15 प्रतिशत टूटकर 16.48 डॉलर प्रति औंस रह गई।

राष्‍ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 120-120 रुपए टूटकर क्रमश: 30,400 रुपए और 30,250 रुपए प्रति दस ग्राम रह गई। कल के कारोबार में सोने की कीमतों में 20 रुपए की तेजी आई थी। हालांकि गिन्‍नी का भाव 24,700 रुपए प्रति आठ ग्राम ही बना रहा।

सोने की तरह ही चांदी में भी रुख दिखाई दिया, चांदी हाजिर 675 रुपए टूटकर 39,325 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई। वहीं साप्‍ताहिक डिलीवरी का भाव 775 रुपए टूटकर 37,920 रुपए प्रति किलोग्राम रह गया। चांदी सिक्‍कों का भाव 74,000 रुपए खरीद और 75,000 रुपए बिकवाल प्रति सैकड़ा पर स्थिर रहा।

Latest Business News