A
Hindi News पैसा बाजार सोना फिर से पहुंचा 29 हजार के पार, चांदी की कीमतों में 350 रुपए की उछाल

सोना फिर से पहुंचा 29 हजार के पार, चांदी की कीमतों में 350 रुपए की उछाल

सोना एक बार फिर 29 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गया है जो कि एक महीने का उच्चतम स्तर है। सोना 330 रुपए तो वहीं चांदी 350 रुपए महंगी हुई।

सोना एक महीने बाद फिर से पहुंचा 29 हजार के पार, चांदी की कीमतों में आया 350 रुपए का उछाल- India TV Paisa सोना एक महीने बाद फिर से पहुंचा 29 हजार के पार, चांदी की कीमतों में आया 350 रुपए का उछाल

नई दिल्ली। सोना एक बार फिर 29 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गया है, जो कि एक महीने का उच्चतम स्तर है। मजबूत ग्लोबल संकेत और घरेलू स्तर पर ज्वैलर्स की खरीदारी से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 330 रुपए की जोरदार तेजी के साथ 29,030 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। वहीं चांदी 350 रुपए उछलकर 40,750 रुपए प्रति किलो हो गई। इंडस्ट्रीयल डिमांड बढ़ने से चांदी को सहारा मिला है।

सर्राफा कारोबारियों ने कहा कि अमेरिकी डॉलर में कमजोरी के कारण ग्लोबल मार्केट में सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है। इसका असर घरेलू बाजार पर भी पड़ा है। दूसरी ओर शादी सीजन दोबारा शुरु होने से ज्वैलर्स की ओर मांग में इजापा हुआ है।

सोने की कीमतों में फिर लौटी चमक

  • सिंगापुर में सोना 0.43 फीसदी की तेजी के साथ 1185.90 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया
  • मंगलवार को 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने में 300 रुपए की तेजी दर्ज
  • तेजी के बाद भाव क्रमश: 29,030 और 28,880 रुपए प्रति 10 ग्राम
  • सोमवार को सोने की कीमतों में 40 रुपए की गिरावट आई थी।
  • गिन्नी बिना किसी बदलाव के 24,200 रुपए प्रति 8 ग्राम पर बंद हुए।

तस्वीरों में देखिए सोने से जुड़े फैक्ट्स

Gold New

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

यह भी पढ़े: आयकर विभाग का सहकारी बैंकों पर बड़ा आरोप, कहा- नोटबंदी का इस्तेमाल ब्लैकमनी को सफेद करने के लिए किया

चांदी में भी 350 रुपए की तेजी

  • दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी 350 रुपए महंगी हुई।
  • इसकी वजह से चांदी तैयार की कीमत 40,750 रुपए प्रति किलो हुई।
  • साप्ताहिक डिलीवरी की कीमत 305 रुपए की तेजी के साथ 40,600 रुपए प्रति किलो पर बंद हुए।
  • चांदी सिक्कों की कीमत लिवाल 71,000 रुपए और बिकवाल 72,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर अपरिवर्तित बंद हुई।

Latest Business News