A
Hindi News पैसा बाजार Gold Touches All-Time High: 100 रुपए बढ़कर भाव हुआ 35,970 रुपए प्रति 10 ग्राम, चांदी भी हुई महंगी

Gold Touches All-Time High: 100 रुपए बढ़कर भाव हुआ 35,970 रुपए प्रति 10 ग्राम, चांदी भी हुई महंगी

वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना लगभग स्थिर रहकर 1425.60 डॉलर प्रति औंस पर और चांदी तेजी के साथ 16.40 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।

Gold touches all-time high of Rs 35,970 per 10 gram- India TV Paisa Image Source : GOLD TOUCHES ALL-TIME HIG Gold touches all-time high of Rs 35,970 per 10 gram

नई दिल्‍ली। ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के मुताबिक स्‍थानीय ज्‍वैलर्स की निरंतर खरीदारी के चलते राष्‍ट्रीय राजधानी में सोना अपने सर्वकालिक उच्‍च स्‍तर पर पहुंच गया। सोमवान को सोने का भाव 100 रुपए उछलकर 35,970 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। सोने की तरह चांदी में भी तेजी रही और औद्योगिक इकाइयों व सिक्‍का निर्माताओं की मांग बढ़ने से इसका दाम 260 रुपए की तेजी के साथ 41,960 रुपए प्रति किलोग्राम रहा।

ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के उपाध्‍यक्ष सुरेंद्र जैन ने कहा कि आज के सोने का भाव अभी तक का सबसे उच्‍चतम स्‍तर है। सर्राफा कारोबारियों का कहना है कि स्‍थानीय ज्‍वैलर्स की मजबूत मांग की वजह से सोने की कीमतों में यह तेजी आई है। इसके अलावा, शेयर बाजारों में गिरावट की वजह से निवेशकों का रुझान सुरक्षित निवेश के लिए सोने की ओर बढ़ने से भी इसकी कीमतों को सहारा मिला है।

वैश्विक स्‍तर पर न्‍यूयॉर्क में सोना लगभग स्थिर रहकर 1425.60 डॉलर प्रति औंस पर और चांदी तेजी के साथ 16.40 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।

राष्‍ट्रीय राजधानी में, 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 100-100 रुपए बढ़कर क्रमश: 35,970 रुपए और 35,800 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। गिन्‍नी का भाव भी 100 रुपए बढ़कर 27,500 रुपए प्रति आठ ग्राम हो गया। इससे पहले शनिवार को सोना 80 रुपए घटकर 35,870 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया था।

चांदी हाजिर भी 260 रुपए बढ़कर 41,960 रुपए प्रति किलोग्राम, जबकि साप्‍ताहिक आधार पर डिलीवरी का भाव 391 रुपए उछलकर 41,073 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई। चांदी सिक्‍कों का भाव बिना किसी बदलाव के 84,000 रुपए खरीद और 85,000 रुपए बिक्री प्रति सैकड़ा रहा।

Latest Business News