A
Hindi News पैसा बाजार कोल इंडिया से सरकार को मिलेगा 3,056 करोड़ रुपये का अंतरिम लाभांश

कोल इंडिया से सरकार को मिलेगा 3,056 करोड़ रुपये का अंतरिम लाभांश

चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के दौरान कोल इंडिया का शुद्ध लाभ 16 प्रतिशत घटकर 2,951 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 3,523 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था। कोल इंडिया ने शेयर बाजार को बताया कि इस अवधि में उसकी बिक्री आय 19,484 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की समान अवधि में 18,986 करोड़ रुपये थी।

<p>कोल इडिया का लाभांश...- India TV Paisa Image Source : GOOGLE कोल इडिया का लाभांश का ऐलान

नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की महारत्न कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड से सरकार को 3,056 करोड़ रुपये का लाभांश मिलेगा। कंपनी ने 2020-21 के लिए 10 रुपये अंकित मूल्य के प्रत्येक शेयर पर साढ़े सात रुपये का अंतरिम लाभांश देने की घोषणा की है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कोल इंडिया के निदेशक मंडल ने कुल 4,622 करोड़ रुपये का अंतरिम लाभांश देने को मंजूरी दी है। अधिकारी ने कहा कि कंपनी में सरकार की 66.13 प्रतिशत हिस्सेदारी है। इसके चलते उसे अंतरिम लाभांश के तौर पर 3,056 करोड़ रुपये हासिल होंगे। कंपनी ने बुधवार को ही अपने नतीजे जारी किए हैं। जिसमें उसने अपने लाभ में गिरावट की भी जानकारी दी है।

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड ने बुधवार को बताया कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के दौरान उसका शुद्ध लाभ 16 प्रतिशत घटकर 2,951 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 3,523 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था। कोल इंडिया ने शेयर बाजार को बताया कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी बिक्री आय 19,484 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की समान अवधि में 18,986 करोड़ रुपये थी। कंपनी ने बताया कि 30 सितंबर 2020 को समाप्त तिमाही के दौरान उसका संविदात्मक व्यय 1,000 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,311 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने यह भी कहा कि उसके निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए 7.50 रुपये प्रति शेयर की दर से अंतरिम लाभांश की मंजूरी दी है।

 

Latest Business News