A
Hindi News पैसा बाजार एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया शुक्रवार को 3 पैसा मजबूत होकर 64.56 पर खुला

एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया शुक्रवार को 3 पैसा मजबूत होकर 64.56 पर खुला

हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में भातीय रुपए की शुरुआत मजबूती के साथ हुई है। एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 3 पैसा मजबूत होकर 64.56 पर खुला है।

एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया शुक्रवार को 3 पैसा मजबूत होकर 64.56 पर खुला- India TV Paisa एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया शुक्रवार को 3 पैसा मजबूत होकर 64.56 पर खुला

नई दिल्ली। हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में भातीय रुपए की शुरुआत मजबूती के साथ हुई है। एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 3 पैसा मजबूत होकर 64.56 पर खुला है। वहीं, गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 7 पैसे की गिरावट के साथ 64.59 के स्तर पर बंद हुआ था। इससे पहले बुधवार के कारोबारी सत्र में डॉलर के मुकाबले रुपया 3 पैसे कमजोर होकर 64.52 के स्तर पर बंद हुआ था। यह भी पढ़े: EPFO सदस्यों को घर खरीदने पर मिलेगी 2.67 लाख रुपए की सब्सिडी, हुडको से मिलाया हाथ

एक महीने के निचले स्तर पर रुपया

गुरुवार को रुपए में लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में गिरावट रही। डॉलर की मांग बढ़ने से रुपया सात पैसे हल्का होकर 64.59 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ। यह 30 मई के बाद का सबसे कम बंद स्तर है जब रुपये की दर 64.66 पर बंद हुई थी। आपको बता दें कि पिछले तीन सत्र में भारतीय रुपया 16 पैसे लुढ़क गया है।  यह भी पढ़े: GSTN करदाताओं, कर अधकारियों के लिए 25 जून को शुरू करेगा हेल्पलाइन नंबर, मिलेगा हर सवाल का जवाब

बीते सत्र में कुछ ऐसी रही रुपए की चाल

गुरुवार को अन्तरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 64.53 पर खुल कर 64.45 रुपए प्रति डॉलर के दिन के उच्चतम स्तर तक सुधर गया था। बाद में 64.60 रुपए प्रति डॉलर के तक गिरने के बाद अंत में यह सात पैसे अथवा 0.11 फीसदी की गिरावट दर्शाता 64.59 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ।  यह भी पढ़े: इन कंपनियां का मुनाफा दोगुना होने से शेयर के भाव 300% बढ़े, आपके पास अब भी है मौका

अब आगे क्या

HDFC बैंक की ओर से जारी रिसर्च नोट के मुताबिक डॉलर में जारी गिरावट के चलते भारतीय रुपए में बड़ी कमजोरी नहीं देखने को मिलेगी। इस साल के अंत तक भारतीय रुपया 65.50-66 प्रति डॉलर के स्तर पर आ सकता है।

Latest Business News