A
Hindi News पैसा बाजार इंडसइंड बैंक का स्टॉक 37% टूटा, वित्तीय सेहत को लेकर आशंकाओं का असर

इंडसइंड बैंक का स्टॉक 37% टूटा, वित्तीय सेहत को लेकर आशंकाओं का असर

साल के नए निचले स्तर तक पहुंचा इंडसइंड बैंक

<p>stock market</p>- India TV Paisa stock market

नई दिल्ली। वित्तीय सेहत को लेकर निवेशकों के बीच उपजी आशंकाओं से इंडसइंड बैंक के स्टॉक में आज तेज गिरावट देखने को मिल रही है। स्टॉक साल के नए निचले स्तर तक गिर चुका है। आज के कारोबार में स्टॉक में 37 फीसदी की अधिकतम गिरावट देखने को मिली है। गिरावट के साथ स्टॉक 382.5 के निचले स्तर तक आ गया, जो कि साल का नया निचला स्तर है। दरअसल यस बैंक संकट के साथ ही निजी बैंकों को लेकर निवेशकों का भरोसा हिल गया है, जिसकी वजह से स्टॉक में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। 

यस बैंक के बाद अब इंडसइंड बैंक की वित्तीय सेहत को लेकर निवेशकों के बीच नई आशंकाएं सामने आ गई हैं। दरअसल कुछ सरकारी संस्थानों और राज्य सरकारों के द्वारा निजी बैंकों से अपना पैसा निकाले जाने की खबरें आई थीं जिसके बाद निजी बैंकों पर दबाव बढ़ गया था। यही वजह है कि इंडसइंड बैंक में पिछले कुछ दिनों से गिरावट जारी थी। इसे देखते हुए मंगलवार को देर रात बैंक को बयान जारी कर कहना पड़ा कि बैंक के वित्तीय सेहत से जुड़ी जो भी नकारात्मक बातें आ रही हैं वो सिर्फ अफवाह है। हालांकि बैंक ने कहा कि कुछ सरकारी संस्थानों ने बैंक से अपना कुछ पैसा निकाला है लेकिन वो कुल जमा का 2 फीसदी से भी कम है। 

Latest Business News