A
Hindi News पैसा बाजार ल्यूपिन के शेयर में भारी गिरावट, भाव 3 साल के निचले स्तर पर, अब क्या करें निवेशक

ल्यूपिन के शेयर में भारी गिरावट, भाव 3 साल के निचले स्तर पर, अब क्या करें निवेशक

ल्यूपिन के इंदौर प्लांट को लेकर अमेरिकी दवा रेग्युलेटर यूएसएफडीए ने 6 ऑब्जर्वेशन जारी किए है। इस खबर के बाद कंपनी का शेयर 3 साल के निचले स्तर पर आ गया।

ल्यूपिन के शेयर में भारी गिरावट, भाव 3 साल के निचले स्तर पर, अब क्या करें निवेशक- India TV Paisa ल्यूपिन के शेयर में भारी गिरावट, भाव 3 साल के निचले स्तर पर, अब क्या करें निवेशक

नई दिल्ली। फार्मा सेक्टर की बड़ी कंपनी ल्यूपिन के इंदौर प्लांट को लेकर अमेरिकी दवा रेग्युलेटर यूएसएफडीए ने 6 ऑब्जर्वेशन जारी किए है। इस खबर के बाद कंपनी के शेयर में भारी गिरावट देखने को मिली। गुरुवार के सत्र में  कंपनी का शेयर 10 फीसदी तक लुढ़ककर 33 महीने के निचले स्तर 1120 रुपए पर आ गया। इस पर एक्सपर्ट्स का कहना है कि खराब सेंटिमेंट के चलते ये शेयर आगे और फिसल सकता है। फिलहाल मौजूदा निवेशक ल्यूपिन को होल्ड कर सकते हैं, लेकिन नई खरीद की अभी सलाह नहीं होगी।

शेयर में भारी गिरावट
ल्यूपिन के शेयर में गुरुवार को 10 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी। कंपनी का शेयर 3 साल के निचले स्तर पर फिसल गया। वहीं, पिछले एक हफ्ते में शेयर 13 फीसदी, एक महीने में 17 फीसदी, तीन महीने में 23 फीसदी, छह महीने में 23 फीसदी और एक साल में 23 फीसदी लुढ़क गया। यह भी पढ़े: मोदी सरकार ने उठाया डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग पॉलिसी से पर्दा, भारतीय कंपनियां भी बनाएंगी सबमरीन और फाइटर प्लेन

मुनाफा 50 फीसदी गिरा
ल्यूपिन का जनवरी-मार्च मुनाफा 50 फीसदी घटकर 380 करोड़ रुपए रह गया है। वहीं, इस दौरान कंपनी की आय 4197 करोड़ रुपए से बढ़कर 4,253 करोड़ रुपए हो गई है। कंपनी ने मुनाफे में गिरावट की मुख्य वजह रुपए में बड़े उतार-चढ़ाव को बताया है। साथ ही, पिछली तिमाही कंपनी के खर्चों में भी बढ़ोतरी देखने को मिली थी

क्या करें निवेशक
वैल्यूएशन के लिहाज से ल्यूपिन का शेयर सस्ता लग रहा है, लेकिन बाजार के खराब सेंटिमेंट के चलते ये शेयर आगे और फिसल सकता है, लिहाजा इसमें थोड़ा सतर्क रहें।  मौजूदा निवेशक ल्यूपिन को होल्ड कर सकते हैं, लेकिन नई खरीद की अभी सलाह नहीं होगी। फ्रांसीसी अर्थशास्त्री गाय सॉरमैन ने कहा-नोटबंदी है सफल राजनीतिक तख्तापलट, नहीं हुआ भ्रष्टाचार का सफाया

क्या है ल्यूपिन पर ब्रोकरेज हाउस की सलाह
सीएलएसए ने ल्यूपिन पर रेटिंग खरीद से घटाकर आउटपरफॉर्म की दी है और लक्ष्य 1760 से घटाकर 1350 रुपए का तय किया है। सिटी ने ल्यूपिन पर निवेश की सलाह देते हुए लक्ष्य 1890 से घटाकर 1630 रुपए का तय किया है। नोमुरा ने ल्यूपिन पर निवेश की सलाह बरकरार रखते हुए लक्ष्य 1491 रुपए प्रति शेयर का तय किया है। जेपी मॉर्गन ने ल्यूपिन पर न्यूट्रल रेटिंग देते हुए लक्ष्य 1500 से घटाकर 1275 रुपए का तय किया है। क्रेडिट सुईस ने ल्यूपिन पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग बरकरार रखते हुए लक्ष्य 1200 से घटाकर 1100 रुपए का तय किया है। डॉएश बैंक ने ल्यूपिन पर होल्ड की सलाह बरकरार रखते हुए लक्ष्य 1513 से घटाकर 1329 रुपए का तय किया है। गोल्डमैन सैक्स ने ल्यूपिन पर न्यूट्रल रेटिंग बरकरार रखते हुए लक्ष्य 1490 से घटाकर 1360 रुपए का तय किया है।

Latest Business News