A
Hindi News पैसा बाजार रिलायंस कम्युनिकेशन का शेयर रिकॉर्ड गहराई तक लुढ़का, एयरसेल के साथ डील नहीं होने का असर

रिलायंस कम्युनिकेशन का शेयर रिकॉर्ड गहराई तक लुढ़का, एयरसेल के साथ डील नहीं होने का असर

मंगलवार को शेयर बाजार में रिलायंस कम्युनिकेशन के शेयर ने 17.45 रुपए के निचले स्तर को छुआ जो इसकी लिस्टिंग के बाद अबतक का सबसे कम प्राइस है

रिलायंस कम्युनिकेशन का शेयर रिकॉर्ड गहराई तक लुढ़का, एयरसेल के साथ डील नहीं होने का असर- India TV Paisa रिलायंस कम्युनिकेशन का शेयर रिकॉर्ड गहराई तक लुढ़का, एयरसेल के साथ डील नहीं होने का असर

मुंबई। अनिल अंबानी के स्वामित्यव वाली रिलाएंस एडीएजी ग्रुप की कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशन के शेयर में आर भारी गिरावट देखी जा रही है। कंपनी का शेयर रिकॉर्ड गहराई तक लुढ़क चुका है। मंगलवार को शेयर बाजार में रिलायंस कम्युनिकेशन के शेयर ने 17.45 रुपए के निचले स्तर को छुआ जो इसकी लिस्टिंग के बाद अबतक का सबसे कम प्राइस है। साल 2006 में रिलायंस कम्युनिकेशन की शेयर बाजार में लिस्टिंग हुई थी।

हाल ही में रिलायंस इंडस्ट्री ने एक दूसरी टेलिकॉम कंपनी एयरसेल के साथ विलय की योजना को रोक देने की घोषणा की, इस घोषणा के बाद आज शेयर बाजार खुला है और बाजार खुलते ही रिलायंस कम्युनिकेशन के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली है। लंबे समय से एयरसेल और रिलायंस कम्युनिकेशन के विलय को लेकर बात चल रही थी। रिलायंस कम्युनिकेश के ऊपर भारी कर्ज है और उसके निवेशक एयरसेल के साथ डील को बेहतर कदम मान रहे थे लेकिन विलय से पीछे हटने से रिलायंस कम्युनिकेशन पर संकट और गहरा सकता है इसी आशंका की वजह से मंगलवार को उसके शेयरों में गिरावट देखने को मिली।

एक तरफ रिलायंस कम्युनिकेशन पर संकट गहराया है तो दूसरी तरफ अनिल अंबानी के बड़े भाई मुकेश अंबानी टेलिकॉम सेक्टर के दम पर अपनी कंपनी के शेयरों को रिकॉर्ड ऊंचाई तक ले जाने में कामयाब हुए हैं। मुकेश अंबानी ने करीब एक साल पहले ही जियो के साथ टेलिकॉम सेक्टर में एंट्री मारी है और पूरे टेलिकॉम सेक्टर को हिलाकर रख दिया है।

Latest Business News