A
Hindi News पैसा बाजार डॉलर के मुकाबले रुपये में लगातार चौथे दिन गिरावट, 11 पैसे टूटकर 74.58 रुपये पर बंद

डॉलर के मुकाबले रुपये में लगातार चौथे दिन गिरावट, 11 पैसे टूटकर 74.58 रुपये पर बंद

4 सत्रों में रुपया 73.28 के स्तर से टूट कर 74.58 के स्तर पर पहुंच गया है। बुधवार को रुपये में दिन के कारोबार दौरान 105 पैसे की रिकॉर्ड गिरावट देखने को मिली थी।

<p>डॉलर के मुकाबले...- India TV Paisa Image Source : PTI डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी जारी

नई दिल्ली। देश में कोविड-19 महामारी के तेजी से फैलने की वजह से आर्थिक सुधार के प्रभावित होने की आशंकाओं के बीच डॉलर के मुकाबले रुपये में आज लगातार चौथे दिन गिरावट देखने को मिली है। गुरुवार को विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 11 पैसे गिरकर 74.58 प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ है। इन 4 सत्रों में रुपया 73.28 के स्तर से टूट कर 74.58 के स्तर पर पहुंच गया है।             

अन्तरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 74.38 पर खुला और कारोबार के दौरान इसने 74.19 का दिन का उच्चतम स्तर और 74.93 रुपये का दिन का निचला स्तर दर्ज किया। यानि कारोबार के दौरान रुपया 74 पैसे के दायरे में रहा। कारोबार के अंत में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया अपने पिछले बंद भाव 74.47 रुपये के मुकाबले 11 पैसे की हानि दर्शाता 74.58 प्रति डालर पर बंद हुआ। बुधवार को रुपये में दिन के कारोबार दौरान 105 पैसे की गिरावट देखने को मिली थी। जो कि 20 माह के दौरान किसी एक दिन में दर्ज हुई सर्वाधिक गिरावट है।

इस बीच, विश्व की छह प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला, डॉलर सूचकांक, 0.06 प्रतिशत घटकर 92.39 रह गया। रुपये की चाल पर असर डालने वाले अन्य संकेतकों में शामिल वैश्विक मानक माने जाने वाले, ब्रेंट क्रूड वायदा गिरावट के साथ 63 डॉलर प्रति बैरल के स्तर से नीचे आ गया। वहीं बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 84.45 अंकों की तेजी के साथ 49,746.21 अंक हो गया। स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे जहां उन्होंने बुधवार को 227.42 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीद की।

Latest Business News