A
Hindi News पैसा बाजार रुपया 3 पैसे गिरकर 75.18 प्रति डॉलर पर बंद, कोरोना के बढ़ते मामलों से दबाव

रुपया 3 पैसे गिरकर 75.18 प्रति डॉलर पर बंद, कोरोना के बढ़ते मामलों से दबाव

डॉलर इंडेक्स 0.06 % की बढ़त के साथ 96.13 के स्तर पर आया

<p>Rupee Vs dollar</p>- India TV Paisa Image Source : GOOGLE Rupee Vs dollar

नई दिल्ली। कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर चिंताओं तथा डॉलर की मजबूती के कारण रुपये की गिरावट जारी है। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, बृहस्पतिवार को रुपया तीन पैसे गिरकर 75.18 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि मजबूत डॉलर, विदेशी निवेशकों की निकासी और कोविड-19 के बढ़ते मामलों ने रुपये पर दबाव बनाया। हालांकि, घरेलू शेयर बाजारों की तेजी से रुपये को कुछ समर्थन मिला और इसने नुकसान को सीमित किया।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 75.23 प्रति डॉलर पर खुला और अंत में 75.18 प्रति डॉलर पर आ गया। यह पिछले दिवस की तुलना में तीन पैसे नीचे है। रुपया बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 75.15 पर बंद हुआ था। सत्र के दौरान रुपया 75.15 प्रति डॉलर के उच्च और 75.29 प्रति डॉलर के निचले स्तर के दायरे में रहा। इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर सूचकांक 0.06 प्रतिशत बढ़कर 96.13 पर रहा।

वहीं वैश्विक कच्चा तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड का वायदा 0.82 प्रतिशत गिरकर 43.43 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। इस बीच कोरोना वायरस महामारी से संक्रमित होने वाले तथा इस बीमारी के कारण मरने वालों की संख्या में स्थानीय व वैश्विक दोनों स्तर पर तेजी जारी है। कोविड-19 के संक्रमण के दुनिया भर में मामलों की संख्या 1.35 करोड़ को पार कर गयी है और मरने वालों की संख्या 5.84 लाख से ऊपर हो गयी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में इस बीमारी के कारण मरने वालों की संख्या 24,915 हो गयी और संक्रमण की संख्या बढ़कर 9,68,876 हो गयी।

Latest Business News