A
Hindi News पैसा बाजार लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में रुपये में तेजी, डॉलर के मुकाबले 11 पैसे की बढ़त

लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में रुपये में तेजी, डॉलर के मुकाबले 11 पैसे की बढ़त

पिछले 3 सत्र में रुपया डॉलर के मुकाबले 36 पैसे मजबूत हो गया है। आज के कारोबार के दौरान घरेलू करंसी एक समय में 18 पैसे की मजबूती 72.97 प्रति डॉलर के स्तर पर पहुंच गई।

<p>रुपये में बढ़त जारी</p>- India TV Paisa Image Source : PTI रुपये में बढ़त जारी

नई दिल्ली। डॉलर के मुकाबले रुपये में आज लगातार तीसरे दिन भी तेजी देखने को मिली है। विदेशी संस्थागत निवेशकों के सतत निवेश और डॉलर के कमजोर होने के कारण रुपया आज मजबूती के साथ बंद हुआ है। पिछले 3 सत्र में रुपया डॉलर के मुकाबले 36 पैसे मजबूत हो गया है।

कैसा रहा आज का कारोबार

विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में बृहस्पतिवार को रुपया 11 पैसे के सुधार के साथ प्रति डॉलर 73.04 पर बंद हुआ। रुपये में शुरूआत में हल्की गिरावट देखने को मिली थी। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 3 पैसे की कमजोरी के साथ 73.18 पर खुला था, यही रुपया का दिन का निचला स्तर भी रहा। वहीं कारोबार के दौरान घरेलू करंसी एक समय 18 पैसे की मजबूती के साथ 72.97 के स्तर पर पहुंच गई। कारोबार के अंत में यह अपने पिछले बंद के मुकाबले 11 पैसे की तेजी दर्शाता 73.04 पर बंद हुआ। शेयर बाजार से मिले संकेत भी आज सकारात्मक रहे। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 91.84 अंक अथवा 0.19 प्रतिशत की तेजी के साथ 49,58416 अंक पर बंद हुआ। इस बीच, छह मुद्राओं की तुलना में अमेरिकी डॉलर का रुख दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.11 प्रतिशत घटकर 90.26 अंक रह गया। शेयर एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बृहस्पतिवार को 1,076.62 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीद की। कच्चे तेल के वैश्विक बाजार में ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 0.21 प्रतिशत घटकर 55.94 डालर प्रति बैरल रह गया।

कैसा रही जनवरी में अबतक रुपये की चाल

आज की मजबूती के साथ रुपया एक बार फिर जनवरी के शुरुआती मजबूत स्तरों के करीब पहुंच गया है। 4 जनवरी को रुपया डॉलर के मुकाबले 73.02 के स्तर पर था। वहीं 11 जनवरी को रुपये ने 73.40 का निचला स्तर देखा। इस स्तर से ही रुपये में लगातार मजबूती देखने को मिल रही है।  

Latest Business News