A
Hindi News पैसा बाजार एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया बुधवार को 6 पैसे की कमजोरी के साथ 65.10 पर खुला

एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया बुधवार को 6 पैसे की कमजोरी के साथ 65.10 पर खुला

बुधवार के कारोबारी सत्र में भारतीय रुपए की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई है। एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 6 पैसा कमजोर होकर 65.10 पर खुला है।

एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया बुधवार को 6 पैसे की कमजोरी के साथ 65.10 पर खुला- India TV Paisa एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया बुधवार को 6 पैसे की कमजोरी के साथ 65.10 पर खुला

नई दिल्ली। बुधवार के कारोबारी सत्र में भारतीय रुपए की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई है। एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 6 पैसा कमजोर होकर 65.10 पर खुला है। इससे पहले सोमवार को भारतीय रुपया 37 पैसे की मजबूती के साथ 65.04 पर बंद हुआ था। वहीं, पिछले हफ्ते शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूती के साथ 65.41 पर बंद हुआ था।

यह भी पढ़े: Financial Year Special: सालभर में दोगुने तक हुए इन शेयरों के भाव, जानिए अब कहां है ऐसे मौके

17 महीने की ऊंचाई पर रुपया

अंतर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया सोमवार को अमेरिकी मुद्रा की तुलना में 37 पैसे चढ़कर 17 महीने की नई उंचाई 65.04 रुपए प्रति डालर पर बंद हुआ। कारोबारियों का कहना है कि सटोरियों व निर्यातकों की डॉलर बिकवाली से रुपए को बल मिला।

यह भी पढ़े: ये हैं 5 मालामाल करने वाले शेयर, छोटी अवधि में 100 फीसदी तक के मुनाफे की उम्मीद

सोमवार को रुपए में रही साल की दूसरी सबसे बड़ी तेजी

सोमवार को रुपए में इस साल की यह दूसरी सबसे बड़ी तेजी रही। यह इसका 17 महीने का उच्चतम स्तर है। इससे पहले 28 अक्तूबर 2015 को यह 64.93 रुपए प्रति डालर बंद हुआ था।

यह भी पढ़े: यह भी पढ़े: अगले 5 दिन में आपके पास है इन 4 शेयरों में डबल मुनाफा कमाने का मौका, बस करना होगा ये काम

Latest Business News