A
Hindi News पैसा बाजार रुपये में तीन दिनों से जारी गिरावट थमी, 19 पैसे मजबूत होकर 74.79 प्रति डॉलर पर बंद

रुपये में तीन दिनों से जारी गिरावट थमी, 19 पैसे मजबूत होकर 74.79 प्रति डॉलर पर बंद

छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति बताने वाला डॉलर सूचकांक 0.06 प्रतिशत घटकर 94.20 रह गया।

<p>रुपये में तीन दिनों...- India TV Paisa Image Source : PTI रुपये में तीन दिनों से जारी गिरावट थमी

नई दिल्ली। रुपये में तीन कारोबारी सत्रों से चली आ रही गिरावट बृस्पतिवार को थम गई। कच्चे तेल की कीमत में कमी तथा वैश्विक बाजार में डॉलर के कमजोर होने से अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 19 पैसे की तेजी के साथ 74.79 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। घरेलू शेयर बाजार में बढ़त दर्ज होने तथा जोखिम वाली परिसंपत्तियों में सुधार के कारण रुपये में पांच महीने के निम्नतम स्तर से सुधार देखने को मिला। 

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया आज 74.77 के स्तर पर खुला। कारोबार के दौरान यह 74.70 के उच्च स्तर और 74.93 रुपये के निम्न स्तर के दायरे में रहा यानि कारोबार के दौरान रुपये में 23 पैसे के दायरे में कारोबार हुआ। कारोबार के अंत में घरेलू करंसी पिछले दिन के बंद भाव के मुकाबले 19 पैसे की तेजी के साथ 74.79 प्रति डॉलर पर बंद हुई। इससे पहले बुधवार को रुपया छह महीनों में पहली बार 54 पैसे की बड़ी गिरावट के साथ 74.98 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक, दिलीप परमार ने कहा, ‘‘लगातार तीन दिनों तक गिरने और पांच महीने से अधिक के निचले स्तर को छूने के बाद भारतीय रुपये में तेजी आई। कच्चे तेल के दाम में कमी एवं डॉलर इंडेक्स में मुनाफावसूली तथा जोखिम वाली परिसंपत्तिओं में सुधार के कारण रुपये को 75 रुपये के मनोवैज्ञानिक स्तर से वापस लौटने में समर्थन मिला।’’ 

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति बताने वाला डॉलर सूचकांक 0.06 प्रतिशत घटकर 94.20 रह गया। वैश्विक मानक ब्रेंट क्रूड का दाम 1.07 प्रतिशत घटकर 80.21 डॉलर प्रति बैरल रह गया। वहीं आज तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 488.10 अंक यानी 0.82 प्रतिशत की तेजी के साथ 59,677.83 अंक पर बंद हुआ। 

यह भी पढ़ें: शेयर बाजार में रोज आ रहा है बड़ा उतार-चढ़ाव, नुकसान से बचने के लिए निवेशक अपनाएं ये रणनीति

Latest Business News