A
Hindi News पैसा बाजार डॉलर के मुकाबले 6 हफ्ते के निचले स्तर पर पहुंचा रुपया, डॉलर की मांग बढ़ने का असर

डॉलर के मुकाबले 6 हफ्ते के निचले स्तर पर पहुंचा रुपया, डॉलर की मांग बढ़ने का असर

डॉलर के मुकाबले रुपया आज 10 पैसे गिरकर 71.64 पर बंद हुआ है।

<p>Rupee vs dollar</p>- India TV Paisa Rupee vs dollar

नई दिल्ली। गुरुवार के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया एक महीने के निचले स्तर पर बंद हुआ है। रुपये में ये कमजोरी विदेशी बाजारों में डॉलर की मांग में बढ़त की वजह से देखने को मिली है। कारोबार के अंत में डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे की गिरावट के साथ 71.64 के स्तर पर बंद हुआ है। 

कारोबारियों के मुताबिक कोरोनावायरस का असर बढ़ने की आशंका से विदेशी निवेशक दुनिया भर से अपना निवेश निकाल रहे हैं जिससे डॉलर की मांग में बढ़त देखने को मिल रही है। आज के कारोबार में रुपया 71.8 के स्तर तक टूटा था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज में कैपिटल मार्केट स्ट्रेटजी के प्रमुख वी के शर्मा के मुताबिक सरकारी बैंकों के द्वारा डॉलर की बिकवाली की वजह से रुपये को सुबह का नुकसान कम करने मे मदद मिली है। उनके मुताबिक छोटी अवधि में रुपये में दबाव बना रह सकता है।

वहीं 6 प्रमुख विदेशी करंसी की बास्केट के मुकाबले डॉलर इंडेक्स में आज बढ़त देखने को मिली है। इंडेक्स 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ 99.85 के स्तर पर आ गया है। 

Latest Business News