A
Hindi News पैसा बाजार सेंसेक्स 173 अंक बढ़कर 26899 पर बंद, टाटा मोटर्स अदानी पोर्ट्स और हिंडाल्को के शेयर्स 4.5% तक चढ़े

सेंसेक्स 173 अंक बढ़कर 26899 पर बंद, टाटा मोटर्स अदानी पोर्ट्स और हिंडाल्को के शेयर्स 4.5% तक चढ़े

BSE का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 173 अंक बढ़कर 26,899 पर और NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 52 अंक की बढ़त के साथ 8283 के स्तर पर बंद हुआ है।

सेंसेक्स 173 अंक बढ़कर 26899 पर बंद, टाटा मोटर्स अदानी पोर्ट्स और हिंडाल्को के शेयर्स 4.5% तक चढ़े- India TV Paisa सेंसेक्स 173 अंक बढ़कर 26899 पर बंद, टाटा मोटर्स अदानी पोर्ट्स और हिंडाल्को के शेयर्स 4.5% तक चढ़े

नई दिल्ली। मंगलवार के सत्र में घरेलू शेयर बाजार दिन के ऊपरी स्तर पर  बंद हुए है। BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 173 अंक बढ़कर 26,899 पर और NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 52 अंक की बढ़त के साथ 8283 के स्तर पर बंद हुआ है।

यह भी पढ़े : Make Money: 50 रुपए से सस्ते इन शेयरों में है बड़ी कमाई का मौका, ऐसे उठाए फायदा

बाजार की नजरें फिलहाल बजट और चुनाव पर टिकीं
  • मायस्टॉकरिसर्च के हेड लोकेश उप्पल का कहना है कि मौजूदा समय में बाजार को एक सीमित दायरें में कारोबार कर रहा है। बाजार में दो बड़े इवेंट है जिसके चलते बाजार किसी रेंज को तोड़ने के लिए तैयार नहीं है।
  • मौजूदा समय में बाजार 8000-8300 के उपरी स्तर को मुश्किल से पार करने की कोशिशों में लगा हुआ है। हालांकि, बजट और इलेक्शन के नतीजों के बाद निवेशक इन दोनों ही इवेंट का इंतजार करेंगे।
  • यूपी में चुनाव को लेकर बेहतर रुझान देखने को मिल रहा है। बजट को लोकर भी बाजार  अच्छे अनुमान लगा रहा है। तब तक के लिए मिडकैप और स्मॉलकैप सेक्टर में तेजी हो सकती है। लेकिन हर सेक्टर के चुनिंदा शेयर में निवेश के बेहतर मिलते नजर आएगें।

दिन-भर मजबूत रही बाजार की चाल

  • घरेलू बाजारों में आज अच्छी तेजी के साथ कारोबार देखने को मिला।
  • सेंसेक्स और निफ्टी 0.5 फीसदी से ज्यादा की मजबूती के साथ बंद हुए हैं।
  • तेजी के इस माहौल में आज निफ्टी ने 8293.8 तक दस्तक दी, तो सेंसेक्स 26900 के पार जाने में कामयाब हुआ।
  • अंत में निफ्टी 8300 के नीचे बंद हुआ है, लेकिन सेंसेक्स 26900 के बेहद करीब आकर बंद हुआ है।

यह भी पढ़े : अगले तीन महीने में इन 3 ऑटो कंपनियों के शेयरों की रफ्तार होगी तेज, छोटी अवधि में बड़े रिटर्न की उम्मीद

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी रही तेजी

  • मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिली है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.8 फीसदी तक बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.75 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.7 फीसदी तक उछला है।

यह भी पढ़े : अब बनेगा इन हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों के शेयरों में पैसा, छोटी अवधि के लिए लगाएं दांव

मेटल, FMCG और बैंकिंग शेयर उछले

  • निफ्टी के मेटल, एफएमसीजी, ऑटो, बैंकिंग, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, ऑयल एंड गैस और पावर शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी रही।
  • बैंक निफ्टी 0.7 फीसदी बढ़कर 18,410 के स्तर पर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.4 फीसदी और प्राइवेट सेक्टर बैंक इंडेक्स 0.6 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है।
  • निफ्टी के मेटल इंडेक्स में 1.5 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स में 0.8 फीसदी और ऑटो इंडेक्स में 1.3 फीसदी की मजबूती आई है।
  • बीएसई के कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 1 फीसदी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स इंडेक्स में 1 फीसदी, ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 0.75 फीसदी और पावर इंडेक्स में 0.8 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है।

यह भी पढ़े: Best Way: 100 रुपए से सस्ते इन शेयरों में बड़े रिटर्न की उम्मीद, इन्वेस्टर्स उठाएं फायदा

Latest Business News