A
Hindi News पैसा बाजार रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में चमक आने से शेयर बाजार में आई तेजी, सेंसेक्‍स 182 अंक उछलकर पहुंचा रिकॉर्ड ऊंचाई पर

रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में चमक आने से शेयर बाजार में आई तेजी, सेंसेक्‍स 182 अंक उछलकर पहुंचा रिकॉर्ड ऊंचाई पर

लाभ में रहने वाले अन्य प्रमुख शेयरों में सन फार्मा 5.73 प्रतिशत, इंडसइंड बैंक 5.50 प्रतिशत तथा येस बैंक 2.65 प्रतिशत मजबूत हुए।

Sensex ends 182 pts higher; RIL up 2 pc- India TV Paisa Image Source : SENSEX ENDS 182 PTS HIGHE Sensex ends 182 pts higher; RIL up 2 pc

नई दिल्‍ली। घरेलू शेयर बाजारों में बुधवार को तेजी का रुख रहा जिससे बीएसई सेंसेक्स 182 अंक की तेजी के साथ 40,651.64 अंक पर बंद हुआ। रिलायंस इंडस्ट्रीज, सन फार्मा और इंडसइंड बैंक में मजबूत बढ़त से शेयर बाजार में तेजी रही। बंबई शेयर बाजार का तीस शेयरों वाला सेंसेक्स कारोबार के दौरान एक समय रिकॉर्ड 40,816.38 अंक तक चला गया था, लेकिन बाद में इसमें कुछ गिरावट आई और अंत में यह 181.94 अंक यानी 0.45 प्रतिशत की तेजी के साथ 40,651.64 अंक पर बंद हुआ।

इसी प्रकार, नेशनल स्‍टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 59 अंक यानी 0.49 प्रतिशत की तेजी के साथ 11,999.10 अंक पर बंद हुआ। बाजार में रिलायंस इंडस्ट्रीज की अगुवाई में तेजी आई। कंपनी का शेयर 2.47 प्रतिशत बढ़कर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 1,571.85 रुपए प्रति शेयर के ऊंचे भाव पर पहुंच गया था। कंपनी की दूरसंचार इकाई रिलायंस जियो की अगले कुछ सप्ताह में शुल्क दरें बढ़ाने की घोषणा के बाद कंपनी का शेयर मजबूत हुआ।

लाभ में रहने वाले अन्य प्रमुख शेयरों में सन फार्मा 5.73 प्रतिशत, इंडसइंड बैंक 5.50 प्रतिशत तथा येस बैंक 2.65 प्रतिशत मजबूत हुए। इसके अलावा एलएंडटी, टेक महिंद्रा, आईटीसी तथा पावरग्रिड में भी तेजी रही। वहीं दूसरी तरफ कोटक बैंक 1.49 प्रतिशत, एचडीएफसी 0.87 प्रतिशत और टाटा स्टील 0.83 प्रतिशत नीचे आए। एचयूएल, एसबीआई तथा भारती एयरटेल भी नुकसान में रहे।

एशिया के अन्य बाजारों में चीन के शंघाई कंपोजिट इंडेक्स, हांगकांग, तोक्यो और सियोल में गिरावट दर्ज की गई। अमेरिकी राष्ट्रपति के बयान से एशिया के अन्य बाजारों में गिरावट दर्ज की गई। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर चीन के साथ व्यापार समझौता नहीं हो पाता है तो और शुल्क लगाए जाएंगे। यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख रहा। 

Latest Business News