A
Hindi News पैसा बाजार सेंसेक्स में 504 अंक और निफ्टी में 144 अंक की बढ़त, बैंकिंग स्टॉक्स में तेजी

सेंसेक्स में 504 अंक और निफ्टी में 144 अंक की बढ़त, बैंकिंग स्टॉक्स में तेजी

मंगलवार के कारोबार में बैंकिंग सेक्टर इंडेक्स 3.17 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है। निजी क्षेत्र के बैंकों के इंडेक्स में 3.08 फीसदी और सरकारी बैंकों में 1.74 फीसदी की बढ़त रही है। इसके साथ ही फाइनेंशियल सर्विस सेक्टर इंडेक्स 3.14 फीसदी बढ़कर बंद हुआ। मेटल सेक्टर में 2.24 फीसदी, फार्मा सेक्टर में 1.66 फीसदी, ऑटो सेक्टर में 1.51 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है।

<p>शेयर बाजार में तेजी</p>- India TV Paisa Image Source : GOOGLE शेयर बाजार में तेजी

नई दिल्ली। घरेलू अर्थव्यवस्था से जुड़े बेहतर आंकड़ों की मदद से मंगलवार के कारोबार में शेयर बाजार 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ बंद हुआ है। आज के कारोबार में सेंसेक्स 504 अंक की बढ़त के साथ 40261 के स्तर पर और निफ्टी 144 अंक की बढ़त के साथ 11813 के स्तर पर बंद हुआ है। कारोबार के दौरान सबसे ज्यादा बढ़त बैंकिंग सेक्टर में देखने को मिली।

क्यों आई बाजार में बढ़त

सोमवार को आए मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई आंकड़ों के मुताबिक अक्टूबर के दौरान औद्योगिक उत्पादन 10 साल की ऊंचाई पर पहुंच गया है। इससे संकेत मिले हैं कि अर्थव्यवस्था अब महामारी के असर से निकल कर रिकवरी की दिशा में बढ़ने लगी है। कारोबारी गतिविधियों में तेजी से बैंकों को उम्मीद है कि मांग और कर्ज भुगतान में स्थिति सामान्य होगी, जिसकी वजह से आज के कारोबार में बैंकिंग स्टॉक्स में तेजी दर्ज हुई है।

कैसा रहा आज का कारोबार

मंगलवार के कारोबार में बैंकिंग सेक्टर इंडेक्स 3.17 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है। निजी क्षेत्र के बैंकों के इंडेक्स में 3.08 फीसदी और सरकारी बैंकों में 1.74 फीसदी की बढ़त रही है। इसके साथ ही फाइनेंशियल सर्विस सेक्टर इंडेक्स 3.14 फीसदी बढ़कर बंद हुआ। मेटल सेक्टर में 2.24 फीसदी, फार्मा सेक्टर में 1.66 फीसदी, ऑटो सेक्टर में 1.51 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। आइटी सेक्टर बढ़त के रुख के साथ पिछले बंद स्तरों के करीब ही बंद हुआ है। दूसरी तरफ रियल्टी सेक्टर और मीडिया सेक्टर में गिरावट दर्ज हुई है।

कहां हुई निवेशकों की कमाई और कहां नुकसान

निफ्टी में शामिल 35 स्टॉक आज बढ़त के साथ बंद हुए हैं। इसमें से 14 स्टॉक 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ बंद हुए। सबसे ज्यादा बढ़ने वाले स्टॉक्स में आईसीआईसीआई बैंक (6.72 फीसदी), हिंडाल्को (5.07 फीसदी), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (4.31 फीसदी), पावरग्रिड (4.02 फीसदी) और एचडीएफसी (3.93 फीसदी) शामिल हैं। वहीं सबसे ज्यादा गिरने वाले स्टॉक्स में यूपीएल (6.61 फीसदी), एनटीपीसी (3.76 फीसदी), रिलायंस (1.25 फीसदी), नेस्ले इंडिया (1.14 फीसदी) शामिल हैं।

Latest Business News