A
Hindi News पैसा बाजार अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक से पहले सेंसेक्स 84 अंक की मजबूती के साथ 37,481 पर हुआ बंद 

अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक से पहले सेंसेक्स 84 अंक की मजबूती के साथ 37,481 पर हुआ बंद 

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 32.60 अंक यानी 0.29 प्रतिशत की तेजी के साथ 11,118.00 अंक पर बंद हुआ।

Sensex gains 84 points ahead of US Fed's rate decision- India TV Paisa Image Source : SENSEX GAINS 84 POINTS Sensex gains 84 points ahead of US Fed's rate decision

मुंबई। बैंक तथा वाहन कंपनियों के शेयरों में अच्छी लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बुधवार को 84 अंक की तेजी के साथ 37,481 अंक पर बंद हुआ। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दर के बारे में निर्णय से पहले बैंक तथा वाहन कंपनियों के शेयरों में लिवाली की गई।  उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 83.88 अंक यानी 0.22 प्रतिशत की बढ़त के साथ 37,481.12 अंक पर बंद हुआ।

नेशनल स्‍टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 32.60 अंक यानी 0.29 प्रतिशत की तेजी के साथ 11,118.00 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में यस बैंक को सर्वाधिक 6.04 प्रतिशत का लाभ हुआ। उसके बाद क्रमश: इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील, हीरो मोटो कॉर्प, सन फार्मा, बजाज ऑटो, पावर ग्रिड, टाटा मोटर्स, एसबीआई और कोटक बैंक में 5.32 प्रतिशत तक की तेजी आई।

वहीं दूसरी तरफ एक्सिस बैंक को सर्वाधिक 4.55 प्रतिशत का नुकसान हुआ। इसके अलावा भारती एयरटेल, रिलायंस, एनटीपीसी, मारुति, टेक महिंद्रा, ओएनजीसी, एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक में गिरावट दर्ज की गई।

कारोबारियों के अनुसार अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नीतिगत दर में कटौती की उम्मीद से बाजार धारणा बेहतर हुई है। ऐसी संभावना है कि अमेरिकी केंद्रीय बैंक एक दशक में पहली बार नीतिगत दर में कटौती करेगा।

शेयर बाजारों के पास उपलब्ध अस्थायी आंकड़ो के अनुसार विदेशी निवेशकों ने मंगलवार को शुद्ध रूप से 644.59 करोड़ रुपए मूल्य की संपत्ति बेची। एशिया के अन्य बाजारों में चीन का शंघाई कंपोजिट सूचकांक, हांगकांग का हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया का कोस्पी तथा जापान का निक्की नुकसान में रहे। यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरूआती कारोबार में गिरावट का रुख देखने को मिला।

Latest Business News