A
Hindi News पैसा बाजार ऐतिहासिक स्तर पर खुला घरेलू शेयर बाजार, शुरुआती कारोबार में निफ्टी 50 अंक बढ़कर 9666 के रिकॉर्ड स्तर पर

ऐतिहासिक स्तर पर खुला घरेलू शेयर बाजार, शुरुआती कारोबार में निफ्टी 50 अंक बढ़कर 9666 के रिकॉर्ड स्तर पर

अमेरिकी और एशियाई बाजारों से मिले मजबूत संकेतों के दम पर घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई है। शुक्रवार को सेंसेक्स, निफ्टी रिकॉर्ड स्तर पर खुले है

ऐतिहासिक स्तर पर खुला घरेलू शेयर बाजार, शुरुआती कारोबार में निफ्टी 50 अंक बढ़कर 9666 के रिकॉर्ड स्तर पर- India TV Paisa ऐतिहासिक स्तर पर खुला घरेलू शेयर बाजार, शुरुआती कारोबार में निफ्टी 50 अंक बढ़कर 9666 के रिकॉर्ड स्तर पर

नई दिल्ली। अमेरिकी और एशियाई बाजारों से मिले मजबूत संकेतों के दम पर घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई है। चौतरफा खरीदारी के चलते दोनों प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड स्तर पर खुले है। फिलहाल (9:20 AM) BSE का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 150 अंक बढ़कर 31294 के स्तर पर आ पहुंच है। वहीं, NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी  50 अंक की तेजी के साथ 9666 के स्तर पर है। 

लॉन्ग टर्म  के लिए करें प्लैनिंग

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वी के शर्मा का कहना है कि इस समय बाजार की रोजाना की चाल को देखकर रणनीति ना बनाएं, बल्कि लंबी अवधि का निवेश करें। भारतीय बाजारों में घरेलू संस्थागत निवेशकों के अलावा एफआईआई की ओर से भी निवेश बढ़ने के संकेत मिल रहे हैं, ऐसे में शायद आने वाले समय में सस्ते दाम पर शेयर खरीदने की रणनीति बनाने वालों के हाथ से मौका निकल सकता है। लिहाजा मौजूदा स्तरों पर लंबी अवधि के लिए निवेश करने की सलाह होगी।यह भी पढ़े: #monsoon2017: मानसून के इस सीजन में आपके पास है इन शेयरों में पैसा बनाने का मौका, ऐसे उठाएं फायदा

निफ्टी के लिए 9350 का स्तर अहम

वी के शर्मा के मुताबिक घरेलू बाजार के लिए पहले 9350 पर सपोर्ट था, लेकिन अब सपोर्ट लेवल 9500 हो गया है। 9500 के आसपास कंसोलिडेशन के बाद जून सीरीज में ही बाजार 9700-9800 के स्तरों को छू सकता है। वी के शर्मा की सलाह है कि अगर फार्मा शेयरों में निवेश करना है तो 2-3 सालों का नजरिया बनाना होगा। अभी फार्मा शेयरों में सन फार्मा और ल्यूपिन पर दांव लगाया जा सकता है।पढ़े: #monsoon2017: मानसून ऐसे डालता है आपकी जेब पर असर, अच्‍छी बारिश से आपको होते हैं ये 6 फायदे

अब क्या करें निवेशक

एयूएम कैपिटल के रिसर्च हेड राजेश अग्रवाल का कहना है कि प्राइवेट बैंकिंग सेक्टर में नतीजों के लिहाज से बात की जाए तो सभी बैंकों ने ठीक-ठाक नतीजे पेश किए हैं। लेकिन अब प्राइवेट बैंकिंग सेक्टर में कुछ बैंकिंग शेयरों में उतार-चढ़ाव का माहौल बना हुआ है क्योंकि उनमें रनअप देखने को मिल चुका है। बावजूद उसके कर्नाटक बैंक, आरबीएल बैंक और आईडीबीआई बैंक में खरीदारी की जा सकती है क्योंकि इनमें वॉल्यूम के हिसाब से बेहतर निवेश किया जा सकता है।यह भी पढ़े: एक महीने में 70 फीसदी तक गिरे इन शेयरों के भाव, अब क्या करें निवेशक

सुंदरम म्युचुअल फंड के सीईओ सुनील सुब्रमणियम का कहना है कि टायर सेक्टर में डिमांड के कारण तेजी देखने को मिल रही है। अच्छे मॉनसून के कारण ट्रैक्टर सेक्टर में तेजी आएगी जिससे टायर सेक्टर में उछाल देखने को मिलेगा।यह भी पढ़े:इन कंपनियों के मालिकों ने 1.8 लाख करोड़ रुपए के शेयर रखें गिरवी, निवेशक रहें सावधान

Latest Business News