A
Hindi News पैसा बाजार शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स, निफ्टी में गिरावट, सन फार्मा के शेयर 10 प्रतिशत टूटे

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स, निफ्टी में गिरावट, सन फार्मा के शेयर 10 प्रतिशत टूटे

रुपये के मूल्य में कमी के बीच शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार नरम रुख के साथ खुले। शुरुआती कारोबार में बीएसई का सेंसेक्स 79.53 यानी 0.22 प्रतिशत की गिरावट के साथ 36,294.55 अंक पर खुला।

<p>Stock market</p>- India TV Paisa Stock market

रुपये के मूल्य में कमी के बीच शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार नरम रुख के साथ खुले। शुरुआती कारोबार में बीएसई का सेंसेक्स 79.53 यानी 0.22 प्रतिशत की गिरावट के साथ 36,294.55 अंक पर खुला। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में भी गिरावट देखी गयी। शुरुआती कारोबार में निफ्टी 16.25 अंक यानी 0.15 प्रतिशत गिरकर 10,888.95 अंक पर पहुंच गया। 

इससे पहले बृहस्पतिवार को सेंसेक्स 52.79 अंक यानी 0.15 प्रतिशत चढ़कर 36,374.08 अंक पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 14.90 अंक यानी 0.14 प्रतिशत की बढ़त के साथ 10,905.20 अंक पर बंद हुआ था। शुक्रवार को शुरुआती सत्र में सन फार्मा के शेयर 10 प्रतिशत तक लुढ़क गए। 

वहीं यस बैंक, भारतीय एयरटेल, एचयूएल, एक्सिस बैंक, एमएंडएम, कोल इंडिया, एशियन पेंट्स, टाटा मोटर्स एवं टीसीएस के शेयर 1.49 प्रतिशत तक गिरे। 
दूसरी ओर ओएनजीसी, पावर ग्रिड, आरआईएल, वेदांता और मारूति के शेयरों में एक प्रतिशत तक की तेजी देखी गयी। 

शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक विदेशी निवेशकों ने बृहस्पतिवार को शुद्ध आधार पर 842.13 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 727.46 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। वहीं ब्रेंट कच्चे तेल का वायदा भाव 0.88 प्रतिशत चढ़कर 61.72 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। 

Latest Business News