A
Hindi News पैसा बाजार शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 44 और निफ्टी 16 अंक उछला, निफ्टी के 50 में से 41 शेयरों में खरीदारी

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 44 और निफ्टी 16 अंक उछला, निफ्टी के 50 में से 41 शेयरों में खरीदारी

सेंसेक्स फिलहाल (9:20 AM) 44 अंक बढ़कर 26,687 पर है। वहीं, NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 16 अंक बढ़कर 8210 पर पहुंच गया है।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 44 और निफ्टी 16 अंक उछला, निफ्टी के 50 में से 41 शेयरों में खरीदारी- India TV Paisa शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 44 और निफ्टी 16 अंक उछला, निफ्टी के 50 में से 41 शेयरों में खरीदारी

नई दिल्ली। अमेरिकी और एशियाई बाजारों से मिले मजबूत संकेतों के दम पर घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई है। BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स फिलहाल (9:20 AM) 44 अंक बढ़कर 26,687 पर है। वहीं, NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 16 अंक बढ़कर 8210 पर पहुंच गया है।

यह भी पढ़े: अब बनेगा इन हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों के शेयरों में पैसा, छोटी अवधि के लिए लगाएं दांव

निफ्टी के 50 में से 41 शेयरों में खरीदारी

  • निफ्टी के 50 में से 41 शेयरों में खरीदारी का रुझान है।
  • 5 सबसे ज्यादा तेजी वाले शेयरों में टाटा मोटर्स, एशियन पेंट्स, डा रेड्डीज, अरबिंदो फार्मा और टाटा मोटर्स डीवीआर शामिल है।
  • इन सभी में 1-2 फीसदी की तेजी है।
  • वहीं, आइडिया, एयरटेल, ITC, HUL और कोटक महिंद्रा बैंक 1.5 फीसदी तक लुढ़क गए है।
  • FMCG इंडेक्स को छोड़कर अन्य सभी सेक्टर इंडेक्स में शुरुआती तेजी

यह भी पढ़े: Top Picks: 2017 में इन 5 भरोसेमंद शेयरों पर लगाएं दांव, लॉन्ग टर्म में बड़े रिटर्न की उम्मीद

अब आगे क्या

मायस्टॉकरिसर्च के हेड लोकेश उप्पल का कहना है कि मौजूदा समय में बाजार एक दायरें में उतार-चढ़ाव के मोड़ पर कारोबार कर रहा है। हालांकि बाजार को एक बार फिर से अपने 7920-7950 के स्तर पर फिसलना नहीं चाहिए। आनेवाले 1 महीने में बाजार 8000-8350 के दायरें में रहने की पूरी उम्मीद है औऱ एक बार निफ्टी 8350 के स्तर को पार करता है तो निफ्टी में काफी तेजी देखने को मिलेगी। लिहाजा मौजूदा समय में बाजार कंसोलेडेशन और सीमित दायरें में ही कारोबार करता नजर आयेगा।

यह भी पढ़ें : एशिया की सबसे पुरानी स्टॉक एक्सचेंज BSE लाएगी 1200 करोड़ रुपए का IPO, SEBI ने दी मंजूरी

ये हैं कमाई वाला शेयर

मेघमनी ऑर्गेनिक्स खरीदें, लक्ष्य 90 रुपए

  • ब्रोकरेज हाउस के मुताबिक मेघमनी ऑर्गेनिक्स एग्री केमिकल कंपनी है।
  • ये कंपनी एग्री केमिकल और पिगमेंट बनाती है।
  • पिगमेंट वह जो पेंट के अंदर और इंक के भीतर काम आती है।
  • कंपनी का कुल आय में 70 फीसदी एक्सपोर्ट का योगदान है।
  • कंपनी की यूएस, यूरोप और इंडोनेशिया में भी मौजूदगी है।
  • कंपनी की बिक्री में 12 फीसदी की बढ़त हुई है।
  • कंपनी के कर्ज में कमी आई है।
  • आनेवाले तिमाही में कंपनी के मार्जिन बढ़ने की पूरी उम्मीद है।
  • लिहाजा 18 महीने का नजरिया रख 90 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की राय होगी।

Latest Business News