A
Hindi News पैसा बाजार जीएसटी की तैयारियों के बीच शेयर बाजार पहुंचा नई ऊंचाई पर, सेंसेक्‍स 31309 के नए रिकॉर्ड स्‍तर पर बंद

जीएसटी की तैयारियों के बीच शेयर बाजार पहुंचा नई ऊंचाई पर, सेंसेक्‍स 31309 के नए रिकॉर्ड स्‍तर पर बंद

जीएसटी की तैयारियों के बीच भारतीय शेयर बाजार एक नई ऊंचाई पर पहुंच गए। सेंसेक्स दूसरे कारोबारी सत्र में बढ़त के साथ 31,309.49 अंक पर बंद हुआ।

जीएसटी की तैयारियों के बीच शेयर बाजार पहुंचा नई ऊंचाई पर, सेंसेक्‍स 31309 के नए रिकॉर्ड स्‍तर पर बंद- India TV Paisa जीएसटी की तैयारियों के बीच शेयर बाजार पहुंचा नई ऊंचाई पर, सेंसेक्‍स 31309 के नए रिकॉर्ड स्‍तर पर बंद

मुंबई। जीएसटी की तैयारियों के बीच भारतीय शेयर बाजार एक  नई ऊंचाई पर पहुंच गए। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में बढ़त के साथ 31,309.49 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पहुंच गया। वहीं नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी 9,675.10 अंक के नए उच्चस्तर पर बंद हुआ। रिजर्व बैंक की इसी सप्ताह मौद्रिक समीक्षा से पहले घरेलू संस्थागत निवेशकों और खुदरा निवेशकों की लिवाली से बाजार में तेजी आई।

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स कारोबार के दौरान 31,355.42 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंचा। इससे पिछला रिकॉर्ड 31,332.56 अंक है, जो 2 जून को बना था। अंत में सेंसेक्स 36.20 अंक या 0.12 प्रतिशत के लाभ से अपने नए रिकॉर्ड स्तर 31,309.49 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स का इससे पिछला रिकॉर्ड 31,273.29 अंक था, जो 2 जून को बना था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 21.60 अंक या 0.22 प्रतिशत की बढ़त के साथ 9,675.10 अंक के नए उच्चस्तर पर बंद हुआ। इससे पहले 2 जून को निफ्टी 9,653.50 अंक के रिकॉर्ड पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान इसने 9,687.20 अंक का नया रिकॉर्ड स्तर छुआ। इससे पिछला रिकॉर्ड 9,673.590 अंक था, जो शुक्रवार को बना था। स्मॉलकैप में 0.65 प्रतिशत तथा मिडकैप में 0.15 प्रतिशत की बढ़त रही।

Latest Business News