A
Hindi News पैसा बाजार Stock Market: कमजोर वैश्विक रुख के बीच सेंसेक्स, निफ्टी की सतर्क शुरुआत

Stock Market: कमजोर वैश्विक रुख के बीच सेंसेक्स, निफ्टी की सतर्क शुरुआत

अमेरिका-चीन व्यापार करार को लेकर ताजा चिंताओं के बीच गुरुवार को शेयर बाजार सतर्क रुख के साथ खुले।

Sensex- India TV Paisa Sensex

मुंबई। अमेरिका-चीन व्यापार करार को लेकर ताजा चिंताओं के बीच गुरुवार को शेयर बाजार सतर्क रुख के साथ खुले। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में मजबूती के रुख के साथ खुलने के बाद नकारात्मक दायरे में आ गया। यह 41.31 अंक या 0.10 प्रतिशत के नुकसान से 40,610.33 अंक पर चल रहा था।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती कारोबार में 17.75 अंक या 0.15 प्रतिशत के नुकसान से 11,981.35 अंक पर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स की कंपनियों में भारती एयरटेल शुरआती कारोबार में 1.51 प्रतिशत नीचे आ गया। एक्सिस बैंक, येस बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और महिंद्रा एंड महिंद्रा नुकसान में चल रहे थे। वहीं दूसरी ओर एलएंडटी, इंडसइंड बैंक, एचसीएल टेक और एसबीआई के शेयर लाभ में चल रहे थे।

dollar Vs Rupee

शुरुआती कारोबार में रुपया आठ पैसे कमजोर 

घरेलू शेयर बाजारों की कमजोर शुरुआत के बीच गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया आठ पैसे की गिरावट के साथ 71.89 प्रति डॉलर पर कारोबार कर कर रहा था। अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में रुपया 71.83 प्रति डॉलर पर खुलने के बाद और टूटकर 71.89 प्रति डॉलर पर आ गया।

बुधवार को रुपया 71.81 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। कारोबारी अमेरिका-चीन व्यापार करार को लेकर कुछ नए संकेतकों का इंतजार कर रहे हैं। इस बीच, ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 0.29 प्रतिशत के नुकसान से 62.22 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था।

Latest Business News