A
Hindi News पैसा बाजार महाराष्ट्र में राजनीतिक घमासान के बीच शेयर बाजार झूमा, Sensex 500 अंक चढ़ा तो Nifty 12,000 के पार

महाराष्ट्र में राजनीतिक घमासान के बीच शेयर बाजार झूमा, Sensex 500 अंक चढ़ा तो Nifty 12,000 के पार

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सोमवार को कारोबार के दौरान करीब 500 अंक चढ़कर 40,857.73 के ऊपर पहुंच गया। यह कारोबार के दौरन सेंसेक्स का अब तक का नया उच्चतम स्तर है।

Share Market । File Photo- India TV Paisa Share Market । File Photo

मुंबई। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सोमवार को कारोबार के दौरान करीब 500 अंक चढ़कर 40,857.73 के ऊपर पहुंच गया। यह कारोबार के दौरन सेंसेक्स का अब तक का नया उच्चतम स्तर है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 12,000 अंक से ऊपर चल रहा था। वैश्विक बाजारों की तेजी और धातु, बैंक और दूरसंचार कंपनियों के शेयरों में जोरदार खरीदारी से बाजार रिकार्ड ऊंचाई पर पहुंचा है। इधर, सर्वोच्च अदालत ने महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक उठापटक के बीच सोमवार को सुनवाई करते हुए अपना आदेश सुरक्षित रख लिया है। मंगलवार को सुबह 10.30 बजे शीर्ष अदालत अपना फैसला सुनाएगी।

सेंसेक्स सोमवार को कारोबार के मध्यान्ह में 487.76 अंक यानी 1.21 प्रतिशत चढ़कर 40,847.17 अंक की रिकार्ड ऊंचाई पर चल रहा था। इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक 136.80 अंक यानी 1.15 प्रतिशत बढ़कर 12,000 अंक के स्तर से ऊपर निकलकर 12,051.20 अंक पर चल रहा था। 

सेंसेक्स के शेयरों में भारती एयरटेल में सबसे ज्यादा 5.69 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। इसके बाद टाटा स्टील का शेयर 4.74 प्रतिशत, वेदांता 2.81 प्रतिशत, इंडसइंड बैंक 2.49 प्रतिशत, एचडीएफसी 2.40 प्रतिशत, मारुति 2.20 प्रतिशत, हीरो होंडा 2.12 प्रतिशत और कोटक बैंक का शेयर मूल्य 1.95 प्रतिशत चढ़ गया। 

इसके विपरीत येस बैंक का शेयर 3.24 प्रतिशत गिर गया, ओएनजीसी में 1.53 प्रतिशत, आईटीसी में 0.10 प्रतिशत और एनटीपीसी के शेयर मूल्य में 0.04 प्रतिशत की गिरावट रही। बाजार कारोबारियों का कहना है कि अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध में शांति की नई संभावनाएं पैदा हुई हैं। ऐसी रिपोर्ट है कि दोनों के बीच इस साल के अंत तक शुरुआती समझौते पर हस्ताक्षर कर लिए जाएंगे।

Latest Business News