A
Hindi News पैसा बाजार Sensex में आई 600 अंकों से ज्‍यादा की गिरावट, रुपया भी टूटकर पहुंचा यहां

Sensex में आई 600 अंकों से ज्‍यादा की गिरावट, रुपया भी टूटकर पहुंचा यहां

सेंसेक्स में सबसे अधिक दो प्रतिशत की गिरावट एमएंडएम में हुई। इसके अलावा एलएंडटी, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईसीआईसीआई बैंक, मारुति और एसबीआई में भी गिरावट रही।

Sensex tanks nearly 600 pts, Rupee falls 34 paise to 74.20 against US dollar- India TV Paisa Image Source : MINT Sensex tanks nearly 600 pts, Rupee falls 34 paise to 74.20 against US dollar

नई दिल्‍ली। वैश्विक शेयर बाजारों में भारी बिकवाली के बीच आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई और एलएंडटी जैसे बड़े शेयरों में गिरावट के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स सोमवार को शुरुआती कारोबार में लगभग 600 अंक गिर गया। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सूचकांक 596.78 अंक या 1.14 फीसदी की गिरावट के साथ 51,747.67 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह व्यापक एनएसई निफ्टी 175.35 अंक या 1.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15,508 पर पहुंच गया।

सेंसेक्स में सबसे अधिक दो प्रतिशत की गिरावट एमएंडएम में हुई। इसके अलावा एलएंडटी, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईसीआईसीआई बैंक, मारुति और एसबीआई में भी गिरावट रही। दूसरी ओर एनटीपीसी, एचयूएल, सन फार्मा और एशियन पेंट्स हरे निशान में थे। पिछले सत्र में सेंसेक्स 21.12 अंक या 0.04 प्रतिशत बढ़कर 52,344.45 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 8.05 अंक या 0.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15,683.35 पर बंद हुआ। अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.53 फीसदी बढ़कर 73.90 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

34 पैसे गिरकर डॉलर के मुकाबले रुपया हुआ 74.20

घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट और अमेरिकी मुद्रा के मजबूत होने से भारतीय रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में 34 पैसे गिरकर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 74.20 के स्‍तर पर पहुंच गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि कच्‍चे तेल की बढ़ती कीमतों ने भी निवेशकों के भरोसे पर दबाव बनाया है। इंटरबैंक फॉरेन एक्‍सचेंज पर, डॉलर के मुकाबले रुपया 74.20 पर खुला, जो इसके पूर्व बंद से 34 पैसे की गिरावट दर्शाता है। शुक्रवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 73.86 पर बंद हुआ था। 

यह भी पढ़ें: पेट्रोल के बाद डीजल भी हुआ 100 के पार, जानें पूरे देश में आज क्‍या है रेट

यह भी पढ़ें: 22 और 24 जून होंगे बहुत खास, इस दिन भारत में लॉन्‍च होंगे ये दो नए स्‍मार्टफोन

यह भी पढ़ें: मुफ्त बिजली के साथ यहां मिल रहा है ऑफ‍िस बनाने के लिए स्‍थान, सरकार की पेशकश

यह भी पढ़ें: केंद्र सरकार का दावा, उसके प्रयासों से देश की जनता को मिली ये राहत

Latest Business News