A
Hindi News पैसा बाजार शेयर बाजार में असमंजस, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 150 अंक से अधिक चढ़ा, फिर हुई गिरावट

शेयर बाजार में असमंजस, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 150 अंक से अधिक चढ़ा, फिर हुई गिरावट

प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स गुरुवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 150 अंकों से अधिक चढ़ गया, हालांकि बाद में नकारात्मक वैश्विक संकेतों के चलते इसमें गिरावट आई।

<p>शेयर बाजार में...- India TV Paisa Image Source : AP शेयर बाजार में असमंजस, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 150 अंक से अधिक चढ़ा, फिर हुई गिरावट

मुंबई। प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स गुरुवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 150 अंकों से अधिक चढ़ गया, हालांकि बाद में नकारात्मक वैश्विक संकेतों और एक्सिस बैंक, टीसीएस तथा बजाज फाइनेंस जैसे बड़े शेयरों के कमजोर पड़ने के चलते इसमें गिरावट आई। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सूचकांक 53.09 अंक या 0.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 49,849.55 पर और व्यापक एनएसई निफ्टी 48.45 अंक या 0.32 प्रतिशत की गिरावट के साथ 14,981.70 पर कारोबार कर रहा था। 

पढें-  Aadhaar के बिना हो जाएंगे ये काम, सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर जरूरत को किया खत्म

पढें-  बैंक के OTP के नाम हो रहा है फ्रॉड, खाली हो सकता है अकाउंट, ऐसे रहे सावधान

सेंसेक्स में सबसे अधिक दो प्रतिशत की गिरावट ओएनजीसी में हुई। इसके अलावा सन फार्मा, एक्सिस बैंक, पावरग्रिड, बजाज फाइनेंस और नेस्ले इंडिया में लाल निशान में कारोबार हो रहा था। दूसरी ओर टाइटन, एमएंडएम, एलएंडटी, एशियन पेंट्स और आईसीआईसीआई बैंक हरे निशान में थे। पिछले सत्र में सेंसेक्स 290.69 अंक या 0.58 प्रतिशत की गिरावट के साथ 49,902.64 पर और निफ्टी 77.95 अंक या 0.52 प्रतिशत गिरकर 15,030.15 पर बंद हुआ था। 

पढें-  हिंदी समझती है ये वॉशिंग मशीन! आपकी आवाज पर खुद धो देगी कपड़े

पढें-  किसान सम्मान निधि मिलनी हो जाएगी बंद! सरकार ने लिस्ट से इन लोगों को किया बाहर

शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को सकल आधार पर 697.75 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.15 प्रतिशत बढ़कर 66.76 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। 

Latest Business News