A
Hindi News पैसा बाजार शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 160 अंक चढ़ा, निफ्टी 14,650 अंक के पास

शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 160 अंक चढ़ा, निफ्टी 14,650 अंक के पास

एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, एशियन पेंट्स और एचसीएल टेक के शेयरों में बढ़त से शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 150 से अधिक अंक चढ़ गया।

<p>शुरुआती कारोबार में...- India TV Paisa Image Source : AP शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 160 अंक चढ़ा, निफ्टी 14,650 अंक के पास 

मुंबई। एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, एशियन पेंट्स और एचसीएल टेक के शेयरों में बढ़त से शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 150 से अधिक अंक चढ़ गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 160.43 अंक या 0.33 प्रतिशत की बढ़त के साथ 48,964.11 अंक पर पहुंच गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 63.35 अंक या 0.43 प्रतिशत की तेजी के साथ 14,644.80 अंक पर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स की कंपनियों में अल्ट्राटेक सीमेंट का शेयर सबसे अधिक दो प्रतिशत चढ़ गया। 

पढें-  LPG ग्राहकों को मिल सकते हैं 50 लाख रुपये, जानें कैसे उठा सकते हैं लाभ

पढें-  खुशखबरी! हर साल खाते में आएंगे 1 लाख रुपये, मालामाल कर देगी ये स्कीम

एशियन पेंट्स, एचसीएल टेक, एचडीएफसी, टेक महिंद्रा और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर भी लाभ में थे। वहीं दूसरी ओर आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फाइनेंस और एक्सिस बैंक के शेयर नुकसान में थे। पिछले कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 259.62 अंक या 0.53 प्रतिशत की बढ़त के साथ 48,803.68 अंक पर बंद हुआ था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 76.65 अंक या 0.53 प्रतिशत के लाभ से 14,581.45 अंक रहा था।

पढें-  हिंदी समझती है ये वॉशिंग मशीन! आपकी आवाज पर खुद धो देगी कपड़े

पढें-  किसान सम्मान निधि मिलनी हो जाएगी बंद! सरकार ने लिस्ट से इन लोगों को किया बाहर

रुपया शुरुआती कारोबार में 23 पैसे चढ़ा

स्थानीय शेयर बाजारों के सकारात्मक रुख के बीच शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 23 पैसे की बढ़त के साथ 74.70 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनियम बाजार में रुपया 74.76 प्रति डॉलर पर खुलने के बाद और मजबूत हुआ। बाद में यह 23 पैसे की बढ़त के साथ 74.70 प्रति डॉलर पर कारोबार कर रहा था। बृहस्पतिवार को रुपया 74.93 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। इस बीच, छह मुद्राओं की तुलना में डॉलर का रुख दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.08 प्रतिशत की बढ़त के साथ 91.74 पर पहुंच गया। 

Latest Business News