A
Hindi News पैसा बाजार शेयर बाजार में गिरावट, शुरुआती कारोबार में Sensex 309 अंक लुढ़का व Nifty की भी कमजोर शुरुआत

शेयर बाजार में गिरावट, शुरुआती कारोबार में Sensex 309 अंक लुढ़का व Nifty की भी कमजोर शुरुआत

कारोबारी सप्ताह के पहले दिन आज सोमवार को घरेलू शेयर बाजार में काफी गिरावट देखने को मिल रही है।

घरेलू शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, Sensex में 272 अंक गिरावट व Nifty 11,310 से भी नीचे- India TV Paisa घरेलू शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, Sensex में 272 अंक गिरावट व Nifty 11,310 से भी नीचे

मुंबई। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन आज सोमवार (22 जुलाई) को देश के शेयर बाजार में तेज गिरावट का रुख है। शुरुआती कारोबार में ही सुबह 9.53 बजे प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स की गिरावट बढ़कर 309.49 अंकों तक पहुंच गई और यह 38,027.52 पर कारोबार करते देखा गया। निफ्टी भी लगभग इसी समय 84.75 अंकों की कमजोरी के साथ 11,334.50 पर कारोबार करते देखा गया। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 3.49 अंकों की गिरावट के साथ 38,333.52 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 26.4 अंकों की कमजोरी के साथ 11,392.85 पर खुला।

शुरुआती कारोबार में रुपया 26 पैसे गिरा 

घरेलू शेयर बाजारों में भारी बिकवाली तथा कच्चा तेल में तेजी से सोमवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 26 पैसे गिर गया और 69.06 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया। कारोबारियों ने कहा कि विदेशी बाजारों में अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के मजबूत होने तथा विदेशी निवेशकों की बिकवाली से भी रुपये पर दबाव रहा। 

शुक्रवार को रुपया 68.80 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। प्राथमिक आंकड़ों के अनुसार, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने शुक्रवार को 950.15 करोड़ रुपये की शुद्ध बिकवाली की। 

पिछले हफ्ते के आखिरी दिन दो महीने के निचले स्‍तर पर बंद हुआ था शेयर बाजार

पिछले कारोबारी सत्र में बीते शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई थी। बंबई स्‍टॉक एक्‍सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 560.45 अंक गिरकर 38,337.01 अंक पर बंद हुआ था। वहीं नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी 177.65 अंक टूटकर 11,419.25 अंक पर बंद हुआ। शेयर बाजारों का यह पिछले दो महीने का सबसे निचला बंद स्तर था। निफ्टी 10 हफ्ते के निचले स्‍तर पर पहुंच गया है।

Latest Business News