A
Hindi News पैसा बाजार Stock Market: शेयर बाजार में दिवाली, सेंसेक्स पहली बार 62000 के पार, निफ्टी भी 18500 के पार

Stock Market: शेयर बाजार में दिवाली, सेंसेक्स पहली बार 62000 के पार, निफ्टी भी 18500 के पार

बता दें कि सोमवार को सेंसेक्स 459.64 अंक या 0.75 प्रतिशत की तेजी के साथ 61,765.59 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ था।

<p>Stock Market: शेयर बाजार में...- India TV Paisa Stock Market: शेयर बाजार में दिवाली, सेंसेक्स पहली बार 62000 के पार, निफ्टी भी 18500 के पार

शेयर बाजार में आतिशबाजी का दौर जारी है। कंपनियों के बेहतर नतीजों और त्योहारों के दौरान बाजार में लौटी रौनक का असर शेयर बाजार में भी दिख रहा है। मंगलवार सुबह बाजार खुलते ही सेंसेक्स ने जोरदार छलांग मारी और 62000 के स्तर को पार कर गया। आज 346.05 अंकों की छलांग के बाद 62,111.64 रुपये के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 357.88 अंक या 0.58 प्रतिशत बढ़कर 62,123.47 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह एनएसई निफ्टी 101.05 अंक या 0.55 फीसदी की तेजी के साथ 18,578.10 पर पहुंच गया। बता दें कि बीते 14 अक्टूबर को ही शेयर बाजार ने 61000 के स्तर को पार किया था। ऐसे में एक हफ्ते के भीतर ही सेन्सेक्स ने 1000 अंकों की बढ़त हासिल की है। वहीं, निफ्टी की शुरुआत 96.50 अंकों की बढ़त के साथ 18553.50 के स्तर पर हुई।

सेंसेक्स में सबसे अधिक तीन प्रतिशत की बढ़त एलएंडटी में हुई। इसके अलावा टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, एचयूएल, एक्सिस बैंक और भारती एयरटेल भी बढ़त दर्ज करने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर आईटीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाइटन, पावरग्रिड और कोटक बैंक में गिरावट देखने को मिली। 

इससे पहले सोमवार को सेंसेक्स 459.64 अंक या 0.75 प्रतिशत की तेजी के साथ 61,765.59 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ था। सोमवार को लगातार सातवें कारोबारी सत्र में तेजी जारी रही। बैंक, सूचना प्रौद्योगिकी और धातु कंपनियों के शेयरों में जबर्दस्त लिवाली से सेंसेक्स 460 अंक और मजबूत होकर अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स दिन में कारोबार के दौरान अपने सर्वकालिक उच्चस्तर 61,963.07 अंक तक गया। अंत में यह 459.64 अंक या 0.75 प्रतिशत के लाभ से 61,765.59 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के प्रमुख मील के पत्थर

तारीख सेंसेक्स का स्तर
25 जुलाई 1990 1,007.97
15 जनवरी 1992 2,020.18
11 अक्टूबर 1999 5,031.78
07 फरवरी 2006 10,082.28
11 दिसंबर 2007  20,290.89
26 अप्रैल 2017 30,133.35
03 जून 2019  40,267.62
03 फरवरी 2021 50,255.75
24 सितंबर 2021 60000
14 अक्टूबर 2021 61000

आज इन कंपनियों के नतीजे आएंगे

कारोबार जगत के जानकारों के मुताबिक, मंगलवार को हिंदुस्तान यूनीलीवर, नेस्ले इंडिया, 5 पैसा कैपिटल, एसीसी, कंसोलिडेटेड कंस्ट्रक्शन कंसोर्टियम, डीसीएम श्रीराम, हीडलबर्ग सीमेंट, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, जेएसडब्ल्यू स्टील, जुबिलैंट इनग्रेविया, एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज, मैस्टेक, नवीन फ्लोरिन इंटरनेशनल, नेल्को, नेटवर्क18 मीडिया, ओरिएंटल होटल्स, रैलीज इंडिया, राने ब्रेक लाइनिंग, शक्ति पंप्स, स्टैंडर्ड इंडस्ट्रीज, सोनाटा सॉफ्टवेयर, टाटा स्टील, टीवी18 ब्रॉडकास्ट आदि के तीसरी तिमाही के नतीजे घोषित किए जाएंगे।

Latest Business News