A
Hindi News पैसा बाजार Stock Market Today : मजबूत शुरुआत के बाद फिसला सेंसेक्स, निफ्टी भी टूटा

Stock Market Today : मजबूत शुरुआत के बाद फिसला सेंसेक्स, निफ्टी भी टूटा

घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार को कारोबार की शुरुआत तेजी के साथ होने के बाद प्रमुख संवेदी सूचकांकों सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट आ गई। सेंसेक्स और निफ्टी सत्र के शुरुआती घंटे के दौरान लाल निशान के साथ कारोबार कर रहे थे।

Stock Market- India TV Paisa Stock Market

मुंबई। घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार को कारोबार की शुरुआत तेजी के साथ होने के बाद प्रमुख संवेदी सूचकांकों सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट आ गई। सेंसेक्स और निफ्टी सत्र के शुरुआती घंटे के दौरान लाल निशान के साथ कारोबार कर रहे थे। सुबह 9.49 बजे सेंसेक्स 18.20 अंकों की कमजोरी के साथ 37,086.08 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 3.85 अंक फिसलकर 10,978.95 पर बना हुआ था।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स इससे पहले सुबह नौ बजे पिछले सत्र के मुकाबले बढ़त के साथ 37,175.86 पर खुला और 37,244.34 तक उछला, लेकिन कारोबारी रुझान कमजोर होने के कारण सेंसेक्स जल्द ही फिसलकर 37,029.52 तक आ गया। पिछले सत्र में सेंसेक्स 37,104.28 पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी भी मामूली बढ़त के साथ 10,986.80 पर खुलने के बाद 11,023.85 तक उछला, लेकिन बाद में फिसलकर 10,961.95 पर आ गया जबकि निफ्टी पिछले सत्र में 10,982.80 पर बंद हुआ था।

शुरुआती कारोबार में रुपया 26 पैसे मजबूत 
अमेरिका और चीन के बीच व्यापार तनाव कम होने के साथ निवेशकों की धारणा मजबूत होने के चलते शुरुआती कारोबार में शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 26 पैसे की मजबूती के साथ 70.88 पर पहुंच गया।

मुद्रा कारोबारियों के अनुसार विदेशी निवेशकों की सतत लिवाली से निवेशकों का रुख सकारात्मक देखा गया। इसके अलावा कच्चे तेल की वैश्विक कीमतों में गिरावट का असर भी रुपये पर पड़ा है। अमेरिका के वित्त मंत्री स्टीवन म्नूचिन ने गुरुवार को कहा कि अमेरिका चीन के साथ व्यापार मुद्दों पर 'अर्थपूर्ण प्रगति' करना चाहता है। अंतरबैंकिग विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 70.94 रुपए प्रति डॉलर पर खुला।

सुबह के कारोबार में यह जल्द ही 26 पैसे सुधरकर 70.88 रुपये प्रति डॉलर पर चल रहा है। हालांकि यह बढ़त ज्यादा देर बरकरार नहीं रह सकी। यह 10 बजे 70.99 रुपए प्रति डॉलर पर पहुंच गया। गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 71.14 पर बंद हुआ था। इसी बीच ब्रेंट कच्चा तेल की कीमत 60.21 डॉलर प्रति बैरल पर है। आरंभिक आंकड़ों के अनुसार गुरुवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 783.55 करोड़ रुपए की लिवाली की। 

Latest Business News