A
Hindi News पैसा बाजार इस साल रुपए में पहली बार आई मंथली गिरावट, गुरुवार को रुपया 2 पैसा मजबूत होकर 64.48/$ पर खुला

इस साल रुपए में पहली बार आई मंथली गिरावट, गुरुवार को रुपया 2 पैसा मजबूत होकर 64.48/$ पर खुला

गुरुवार के कारोबारी सत्र में भारतीय रुपए की शुरुआत मजबूती के साथ हुई है। एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 2 पैसा मजबूत होकर 64.48 पर खुला है।

इस साल रुपए में पहली बार आई मंथली गिरावट, गुरुवार को रुपया 2 पैसा मजबूत होकर 64.48/$ पर खुला- India TV Paisa इस साल रुपए में पहली बार आई मंथली गिरावट, गुरुवार को रुपया 2 पैसा मजबूत होकर 64.48/$ पर खुला

नई दिल्ली। भारतीय रुपए ने लगातार दूसरे दिन मजबूती के साथ शुरुआत की है। गुरुवार के कारोबारी सत्र में भारतीय रुपए की शुरुआत मजबूती के साथ हुई है। एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 2 पैसा मजबूत होकर 64.48 पर खुला है। वहीं, बुधवार को रुपया 16 पैसे की बढ़त के साथ 64.50 के स्तर पर बंद हुआ है। इससे पहले मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया डॉलर के मुकाबले रुपया 17 पैसे कमजोर होकर 64.66 पर बंद हुआ था। यह भी पढ़े: #monsoon2017: मानसून ऐसे डालता है आपकी जेब पर असर, अच्‍छी बारिश से आपको होते हैं ये 6 फायदे

रुपए में लौटी मजबूती

बैंकों और एक्सपोटर्स की ओर से हुई डॉलर बिकवाली के कारण रुपए में दो दिनों की गिरावट के बाद बुधवार को  15 पैसे का सुधार देखने को मिला। साथ ही, स्थानीय शेयर बाजार की तेजी के कारण प्रमुख रूप से इस सुधार को समर्थन मिला।  यह भी पढ़े: #monsoon2017: मानसून के इस सीजन में आपके पास है इन शेयरों में पैसा बनाने का मौका, ऐसे उठाएं फायदा

मंगलवार को कुछ ऐसी रही रुपए की चाल

इंटरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रपया 64.55 रुपए प्रति डॉलर पर मजबूती से खुला और दोपहर के कारोबार के दौरान 64.49 रुपए प्रति डॉलर तक चढ़ने के बाद अंत में 15 पैसे अथवा 0.23 प्रतिशत की तेजी दर्शाता 64.51 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ। पिछले दो दिनों में रुपए में 22 पैसे की गिरावट आई है। #ModiGoverment3Saal: सोने से रूठी ‘लक्ष्मी’, जुलाई तक हो सकता है 1100 रुपए सस्ता

दिसंबर के बाद पहली महीने में लुढ़का रुपया

दिसंबर महीने के बाद भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के सामने पहली लुढ़का है। मई महीने में भारतीय रुपए ने 0.41 फीसदी की कमजोरी दर्ज की है। इससे पहले नवंबर  महीने में भारतीय रुपया 2.4 फीसदी कमजोर हुआ था RBI बैंक के फॉरेक्स हेड रोहन के मुताबिक मई महीने में विदेशी निवेश बढ़ा है, लेकिन RBI की डॉलर खरीद का असर रुपए पर देखने को मिला।

62 का स्तर छू सकता है रुपया

CLSAके ग्लोबल टेक्निकल एनालिस्ट लॉरेंस बलानको का कहना है कि अगर इंडियन रुपए को टेक्निकल चार्ट्स पर आंकते है तो यह डबल टॉप फॉर्मेशन बना चुका है। इसीलिए आने वाले दिनों में यह एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 62 का स्तर भी छू सकता है।यह भी पढ़े:इन कंपनियों के मालिकों ने 1.8 लाख करोड़ रुपए के शेयर रखें गिरवी, निवेशक रहें सावधान

Latest Business News