अडाणी ग्रीन एनर्जी के नेट प्रॉफिट में 31% की भारी बढ़ोतरी, इनकम में भी जबरदस्त उछाल
अडाणी ग्रीन एनर्जी ने बताया कि पहली तिमाही में कंपनी का खर्च बढ़कर 3050 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में ये 2437 करोड़ रुपये था।

Adani Green Energy Q1FY26: अडाणी ग्रुप की रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी- अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने चालू वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (AGEL) के नेट प्रॉफिट में जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की गई है। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उनका नेट प्रॉफिट 31 प्रतिशत बढ़कर 824 करोड़ रुपये रहा। AGEL ने पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 629 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था। कंपनी ने सोमवार को जारी किए गए एक बयान में कहा कि अप्रैल-जून तिमाही में उसकी कुल इनकम भी बढ़कर 4002 करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले साल की समान अवधि में ये 3112 करोड़ रुपये थी।
चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में बढ़ा कंपनी का खर्च
अडाणी ग्रीन एनर्जी ने बताया कि पहली तिमाही में कंपनी का खर्च बढ़कर 3050 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में ये 2437 करोड़ रुपये था। AGEL ने बीती तिमाही में मजबूत राजस्व, एबिटा (ब्याज, कर, मूल्यह्रास और परिशोधन से पहले की आय) और नकद लाभ में बढ़ोतरी दर्ज की है। अडाणी ग्रीन एनर्जी के सीईओ आशीष खन्ना ने कहा, ‘‘पिछली तिमाही में हमने 1.6 गीगावाट की नई नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता जोड़ी है। गुजरात के खावड़ा और अन्य जगहों पर व्यापक नवीकरणीय ऊर्जा विकास में निवेश से बेहतर परिचालन प्रदर्शन और उद्योग में सबसे अच्छा एबिटा मार्जिन देखने को मिल रहा है।’’ जून तिमाही में कंपनी की बिजली बिक्री सालाना आधार पर 42 प्रतिशत बढ़कर 1047.9 करोड़ यूनिट हो गई।
आज शानदार बढ़त के साथ बंद हुए कंपनी के शेयर
सोमवार को शेयर बाजार में भारी गिरावट के बावजूद कंपनी के शेयर जबरदस्त नतीजों के दम पर शानदार तेजी के साथ बंद हुए। आज बीएसई पर अडाणी ग्रीन एनर्जी के शेयर 28.60 रुपये (2.93%) की बढ़त के साथ 1004.55 रुपये के भाव पर बंद हुए। आज कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर 1013.65 रुपये के इंट्राडे हाई से लेकर 979.35 रुपये के इंट्राडे लो तक पहुंचे थे। बीएसई पर कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई 2091.85 रुपये और 52 वीक लो 758.00 रुपये है। बीएसई के डेटा के मुताबिक, अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड का मौजूदा मार्केट कैप 1,59,123.98 करोड़ रुपये है।
डिस्क्लेमर: ये आर्टिकल सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। किसी भी प्रकार के निवेश से पहले या वित्तीय जोखिम लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के जोखिम के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।