A
Hindi News पैसा बाजार ये सरकारी कंपनी देगी 15 रुपये का डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट बेहद नजदीक- चेक करें डिटेल्स

ये सरकारी कंपनी देगी 15 रुपये का डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट बेहद नजदीक- चेक करें डिटेल्स

BEML ने 9 मई की एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया था कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए दूसरे अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की थी।

beml, beml share price, beml dividend, dividend, beml stock price, beml dividend record date, record- India TV Paisa Image Source : INDIA TV एक शेयर पर 15 रुपये का डिविडेंड देगी सरकारी कंपनी

भारतीय शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियां एक-एक करके अपने-अपने वित्तीय नतीजे जारी कर रही हैं। वित्तीय नतीजे जारी करने के साथ ही कंपनियां अपनी क्षमता के अनुसार डिविडेंड की भी घोषणा कर रही हैं। इसी बीच, हेवी इक्विपमेंट्स बनाने वाली पब्लिक सेक्टर की कंपनी BEML भी अपने शेयरहोल्डरों को डिविडेंड देने जा रही है। इस सरकारी कंपनी के शेयर अब जल्द ही एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे। बताते चलें कि आज भारतीय शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली है। आज की इस तेजी में बीईएमएल के शेयरों में भी तूफानी बढ़त दर्ज की गई है।

एक शेयर पर 15 रुपये का डिविडेंड देगी सरकारी कंपनी

BEML ने 9 मई की एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया था कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए दूसरे अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की थी। कंपनी ने बताया कि शेयरहोल्डरों को 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर पर 15 रुपये का डिविडेंड दिया जाएगा। शेयरहोल्डरों को दिए जाने वाले 15 रुपये के इस अंतरिम डिविडेंड के लिए गुरुवार, 15 मई को रिकॉर्ड डेट फिक्स की गई है। यानी, रक्षा मंत्रालय के अधीन आने वाली कंपनी बीईएमएल के शेयर इस हफ्ते गुरुवार को एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे। इसका सीधा मतलब ये हुआ कि 15 मई को खरीदे जाने वाले नए शेयरों पर डिविडेंड का लाभ नहीं मिलेगा।

सोमवार को बीईएमएल के शेयरों में आई 4.67 प्रतिशत की तेजी

बताते चलें कि बीईएमएम के शेयर आज बीएसई पर 4.67 प्रतिशत (142.95 रुपये) की तूफानी तेजी के साथ 3201.60 रुपये के भाव पर बंद हुए। पिछले हफ्ते शुक्रवार को 3058.65 रुपये के लेवल पर बंद हुए कंपनी के शेयर आज बड़ी बढ़त के साथ 3178.95 रुपये के भाव पर खुले थे। आज कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर 3215.00 रुपये के इंट्राडे हाई तक पहुंचे थे। बीईएमएल के शेयर अभी भी अपने 52 वीक हाई से काफी नीचे हैं। सरकारी कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई 5489.15 रुपये है। बीएसई के डेटा के मुताबिक, बीईएमएल का मौजूदा मार्केट कैप 13,332.90 करोड़ रुपये है।

Latest Business News