A
Hindi News पैसा बाजार Stock Market Highlights: बजट 2026 से पहले लड़खड़ाया बाजार, सेंसेक्स 297 अंक टूटा, निफ्टी भी पस्त, ये प्रमुख स्टॉक्स धड़ाम

Stock Market Highlights: बजट 2026 से पहले लड़खड़ाया बाजार, सेंसेक्स 297 अंक टूटा, निफ्टी भी पस्त, ये प्रमुख स्टॉक्स धड़ाम

आज के कारोबार में मेटल इंडेक्स में सबसे ज्यादा 5% की गिरावट आई। निफ्टी मिडकैप इंडेक्स भी 0.3% लुढ़क गया। बजट से पहले निवेशकों ने सतर्कता का रुख अपनाया।

हिंडाल्को, टाटा स्टील, कोल इंडिया, ओएनजीसी और जेएसडब्ल्यू स्टील में तेज गिरावट देखी गई।- India TV Paisa Image Source : PTI हिंडाल्को, टाटा स्टील, कोल इंडिया, ओएनजीसी और जेएसडब्ल्यू स्टील में तेज गिरावट देखी गई।

आगामी 1 फरवरी को आने वाले बजट से ग्लोबल संकेतों के बीच पहले घरेलू शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। कारोबार के आखिर में बीएसई सेंसेक्स 296.59 अंकों की गिरावट के साथ 82,269.78 के लेवल पर बंद हुआ। इसी तरह, एनएसई का निफ्टी भी 98.25 अंक की गिरावट के बाद 25,320.65 के लेवल पर बंद हुआ। आज के कारोबार में निफ्टी मिडकैप इंडेक्स में 0.3% की गिरावट दर्ज की गई, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 0.3% की बढ़त के साथ बंद हुआ। 

टॉप गेनर और टॉप लूजर स्टॉक्स

निफ्टी पर प्रमुख गिरावट वाले शेयरों में हिंदाल्को, टाटा स्टील, कोल इंडिया, ओएनजीसी और जेएसडब्ल्यू स्टील शामिल रहे। वहीं दूसरी ओर टाटा कंज्यूमर, अपोलो हॉस्पिटल्स, नेस्ले, महिंद्रा एंड महिंद्रा और आईटीसी प्रमुख बढ़त वाले शेयरों में रहे। सेक्टरों की बात करें तो मेटल इंडेक्स में सबसे ज्यादा 5% की गिरावट देखने को मिली। इसके अलावा ऑयल एंड गैस, बैंकिंग, आईटी और एनर्जी सेक्टर में 0.5% से 1% तक की कमजोरी रही। जबकि फार्मा, मीडिया, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और एफएमसीजी सेक्टर में 0.5% से 1.5% तक की तेजी दर्ज की गई।

सेंसेक्स में शामिल कंपनियों ने में टाटा स्टील के स्टॉक में सबसे अधिक 4.57 प्रतिशत की गिरावट आई। आईसीआईसीआई बैंक, पावर टेलीकॉम, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, इन्फोसिस और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर भी पढ़ें। महिंद्रा एंड महिंद्रा, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, आईटीसी और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के स्टॉक में तेजी आई।

क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा कि विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की लगातार बिकवाली और रुपये में जारी कमजोरी ने बाजार की धारणा को सतर्क बनाए रखा है। उन्होंने आगे कहा कि बढ़ते भू-राजनीतिक जोखिमों और वैश्विक टैरिफ दबावों के बीच निवेशक यूनियन बजट का इंतजार कर रहे हैं, ताकि आर्थिक वृद्धि को समर्थन देने और राजकोषीय अनुशासन को लेकर सरकार के रुख पर स्पष्ट संकेत मिल सकें।

एशियाई शेयर बाजारों में आज का रुख

एशियाई शेयर बाजारों में मिला-जुला रुख देखने को मिला। दक्षिण कोरिया का कोस्पी इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुआ, जबकि जापान का निक्केई 225, चीन का शंघाई एसएसई कंपोजिट और हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स गिरावट के साथ सत्र के अंत में बंद हुए। यूरोपीय बाजारों में कारोबार के दौरान तेजी का रुख बना हुआ था। वहीं, गुरुवार को अमेरिकी शेयर बाजारों में ज्यादातर सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए।

Latest Business News