A
Hindi News पैसा बाजार 1 शेयर पर मिलेगा 26 रुपये का डिविडेंड, चेक करें रिकॉर्ड डेट और पेमेंट डेट

1 शेयर पर मिलेगा 26 रुपये का डिविडेंड, चेक करें रिकॉर्ड डेट और पेमेंट डेट

कंपनी द्वारा दिया जाने वाला ये वित्त वर्ष 2024 25 का फाइनल डिविडेंड होगा। हालांकि, शेयरहोल्डरों को डिविडेंड का भुगतान करना है या नहीं, इसका फैसला 30 अप्रैल को होने वाली सालाना मीटिंग में शेयरहोल्डर खुद करेंगे।

crisil limited, crisil limited, crisil limited share price, crisil limited dividend, crisil limited - India TV Paisa Image Source : INDIA TV निवेशकों के बैंक खाते में किस दिन आएंगे डिविडेंड के पैसे

Dividend Stock: वित्त वर्ष 2024 25 का आज आखिरी दिन है और आज ईद के मौके पर शेयर बाजार बंद हैं। मंगलवार, 1 अप्रैल के साथ शेयर बाजार अपने नए वित्त वर्ष की शुरुआत करेगा। इसके साथ ही, भारतीय बाजार में लिस्ट तमाम कंपनियां अपने तिमाही नतीजों के साथ साथ सालाना नतीजे जारी करने शुरू कर देंगी। नतीजे जारी होने के साथ ही निवेशकों के लिए डिविडेंड की भी घोषणा होने लगेगी। इसी बीच, कई कंपनियां चालू वित्त वर्ष के लिए अपने शेयरहोल्डरों को डिविडेंड दे रही हैं। इसी सिलसिले में जानी मानी रेटिंग और फाइनेंशियल रिसर्च कंपनी क्रिसिल अपने शेयरहोल्डरों को डिविडेंड देने जा रही है।

कंपनी ने 14 अप्रैल को फिक्स किया रिकॉर्ड डेट

क्रिसिल की एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, कंपनी के बोर्ड ने शेयरहोल्डरों के लिए 1 रुपये की फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर पर 26 रुपये के डिविडेंड की घोषणा की थी। कंपनी द्वारा दिया जाने वाला ये वित्त वर्ष 2024 25 का फाइनल डिविडेंड होगा। हालांकि, शेयरहोल्डरों को डिविडेंड का भुगतान करना है या नहीं, इसका फैसला 30 अप्रैल को होने वाली सालाना मीटिंग में शेयरहोल्डर खुद करेंगे। क्रिसिल ने शेयरहोल्डरों को दिए जाने वाले इस फाइनल डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट और पेमेंट डेट भी फिक्स कर दिया है। कंपनी ने 7 मार्च की एक एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी जानकारी दी थी। कंपनी ने कहा था कि 26 रुपये के इस फाइनल डिविडेंड के लिए सोमवार, 14 अप्रैल को रिकॉर्ड डेट फिक्स किया गया है।

निवेशकों के बैंक खाते में किस दिन आएंगे डिविडेंड के पैसे

14 अप्रैल को कंपनी के शेयर एक्स डिविडेंड ट्रेड करेंगे। निवेशकों को 14 अप्रैल को खरीदे जाने वाले नए शेयरों पर डिविडेंड का लाभ नहीं मिलेगा। डिविडेंड का लाभ पाने के लिए निवेशकों को शुक्रवार, 11 अप्रैल को ही शेयर खरीदने होंगे। 11 अप्रैल को बाजार बंद होने के बाद आपके डीमैट अकाउंट में कंपनी के जितने भी शेयर होंगे, आपको उन्हीं शेयरों पर डिविडेंड का भुगतान किया जाएगा। क्रिसिल ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि शेयरहोल्डरों की मंजूरी मिलती है तो 6 मई को डिविडेंड के पैसों का भुगतान कर दिया जाएगा। बताते चलें कि पिछले हफ्ते शुक्रवार को बीएसई पर कंपनी के शेयर 0.30 प्रतिशत (12.30 रुपये) की बढ़त के साथ 4180.00 रुपये के भाव पर बंद हुए थे।

Disclaimer: ये स्टोरी सिर्फ जानकारी के लिए है। निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें।

Latest Business News