A
Hindi News पैसा बाजार Rate Cut के बावजूद बाजार में पसारा सन्नाटा, लाल निशान पर बंद हुआ मार्केट, क्या है वजह?

Rate Cut के बावजूद बाजार में पसारा सन्नाटा, लाल निशान पर बंद हुआ मार्केट, क्या है वजह?

Why share market fall today : जब तक डॉलर इंडेक्स गिरकर 100 के करीब और 10 ईयर ट्रेजरी 4 फीसदी से नीचे नहीं आती, तब तक FII के भारत में पैसा डालने की संभावना कम है।

शेयर मार्केट- India TV Paisa Image Source : FILE शेयर मार्केट

भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को गिरावट के साथ बंद हुआ है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स आज 0.25 फीसदी या 197 अंक की गिरावट के कारण 77,860 पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई निफ्टी 0.18 फीसदी या 43 अंक की गिरावट के साथ 23,559 अंक पर बंद हुआ। बाजार बंद होते समय निफ्टी पैक के 50 शेयरों में से 28 शेयर हरे निशान पर और 23 शेयर लाल निशान पर थे। आरबीआई एमपीसी की बैठक में आज प्रमुख ब्याज दर को  0.25 फीसदी घटाकर 6.25 फीसदी करने का फैसला लिया गया है। इसके बावजूद बाजार में पॉजिटिव सेंटीमेंट देखने को नहीं मिला।

क्यों गिर रहा शेयर बाजार?

एक्सपर्ट्स के अनुसार, डॉलर में मजबूती के चलते विदेशी निवेशक भारतीय बाजारों से पैसा निकाल रहे हैं। डॉलर इंडेक्स इस समय 107 से ऊपर ट्रेड कर रहा है। वहीं, यूएस 10 ईयर ट्रेजरी 4.438% पर है। एक्सपर्ट्स के अनुसार, जब तक डॉलर इंडेक्स गिरकर 100 के करीब और 10 ईयर ट्रेजरी 4 फीसदी से नीचे नहीं आती, तब तक FII के भारत में पैसा डालने की संभावना कम है।

इन शेयरों में आई तेजी

निफ्टी पैक के शेयरों में सबसे अधिक तेजी टाटा स्टील में 4.24 फीसदी, आईटीसी होटल्स में 3.73 फीसदी, भारती एयरटेल में 3.60 फीसदी, जेएसडबल्यू स्टील में 3.35 फीसदी और ट्रेंट में 3.09 फीसदी दिखी। इससे इतर आईटीसी में 2.49 फीसदी, एसबीआई में 2.11 फीसदी, ब्रिटानिया 1.70 फीसदी, अडानी पोर्ट्स 1.59 फीसदी और टीसीएस 1.24 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ।

सेक्टोरल सूचकांकों का हाल

सेक्टोरल सूचकांकों की बात करें, तो आज सबसे अधिक तेजी निफ्टी मेटल में 2.66 फीसदी देखने को मिली है। इसके अलावा, निफ्टी ऑटो में 0.69 फीसदी, निफ्टी फार्मा में 0.31 फीसदी, निफ्टी प्राइवेट बैंक में 0.07 फीसदी, निफ्टी रियल्टी में 0.10 फीसदी, निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स में 0.32 फीसदी, निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 0.97 फीसदी, निफ्टी मिडस्मॉल हेल्थकेयर में 0.14 फीसदी, निफ्टी मिडस्मॉल फाइनेंशियल सर्विसेज में 0.66 फीसदी और निफ्टी मिडस्मॉल आईटी एंड टेलीकॉम में 0.56 फीसदी की तेजी दिखी। इससे इतर निफ्टी ऑयल एंड गैस में 0.90 फीसदी, निफ्टी पीएसयू बैंक में 1.38 फीसदी, निफ्टी मीडिया में 1.01 फीसदी, निफ्टी आईटी में 0.23 फीसदी, निफ्टी एफएमसीजी में 1.30 फीसदी, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज में 0.51 फीसदी और निफ्टी बैंक में 0.44 फीसदी की गिरावट दिखी।

Latest Business News