A
Hindi News पैसा बाजार सोना एक दिन में हो गया ₹5000 से ज्यादा महंगा, चांदी 3,34,000 के पार, 10 ग्राम Gold का ये रहा भाव

सोना एक दिन में हो गया ₹5000 से ज्यादा महंगा, चांदी 3,34,000 के पार, 10 ग्राम Gold का ये रहा भाव

वैश्विक संकेतों और भू-राजनीतिक तनाव ने सोने और चांदी की कीमतों को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है। जानकारों का कहना है कि आने वाले दिनों में इसमें और भी तेजी देखने को मिल सकती है।

ग्रीनलैंड को लेकर बढ़ते तनाव से सेफ-हेवन एसेट्स की मांग बढ़ गई।- India TV Paisa Image Source : FREEPIK ग्रीनलैंड को लेकर बढ़ते तनाव से सेफ-हेवन एसेट्स की मांग बढ़ गई।

सोने और चांदी की कीमतों की रफ्तार लगातार तेज ही होती जा रही है। वायदा बाजार में बुधवार को सोना बीते सत्र के मुकाबले 5000 रुपये प्रति 10 ग्राम से ज्यादा महंगा हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स पर सोना सुबह 10 बजकर 48 मिनट पर बीते सत्र के मुकाबले 4.85 प्रतिशत उछल गया और यह 1,57,873 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इसी समय, चांदी ने भी धमाकेदार तेजी के साथ 3.19 प्रतिशत उछल गया और 3,34,012 रुपये प्रति किलोग्राम के नए रिकॉर्ड पर चली गई। वैश्विक संकेतों और भू-राजनीतिक तनाव ने सुरक्षित निवेश के तौर पर सोने-चांदी की तरफ निवेशकों का रुझान काफी तेजी से बढ़ा है। 

महानगरों में सोने का हाजिर दाम

  • goodreturns के मुताबिक, बुधवार, 21 जनवरी को राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट सोना ₹15,495 प्रति ग्राम, 22 कैरेट सोना ₹14,205 प्रति ग्राम और 18 कैरेट सोना ₹11,626 प्रति ग्राम पर कारोबार कर रहा है।
  • आर्थिक राजधानी मुंबई में आज 24 कैरेट सोने का भाव ₹15,480 प्रति ग्राम, 22 कैरेट सोना ₹14,190 प्रति ग्राम और 18 कैरेट सोना ₹11,611 प्रति ग्राम दर्ज किया गया है।
  • कोलकाता में भी सोने की कीमतें मुंबई के समान ही रहीं, जहां 24 कैरेट सोना ₹15,480, 22 कैरेट सोना ₹14,190 और 18 कैरेट सोना ₹11,611 प्रति ग्राम पर उपलब्ध है।
  • दक्षिण भारत के प्रमुख शहर चेन्नई में सोने के दाम अन्य शहरों की तुलना में थोड़े ऊंचे रहे। यहां 24 कैरेट सोना ₹15,546 प्रति ग्राम, 22 कैरेट सोना ₹14,250 प्रति ग्राम और 18 कैरेट सोना ₹11,890 प्रति ग्राम पर पहुंच गया है।
  • आज बैंगलुरु में सोने का भाव 24 कैरेट सोने के लिए ₹15,480 प्रति ग्राम, 22 कैरेट सोने के लिए ₹14,190 प्रति ग्राम और 18 कैरेट सोने के लिए ₹11,611 प्रति ग्राम है।

ग्लोबल मार्केट में भी सोना चढ़ा

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बुधवार को सोने की कीमत 4,800 डॉलर प्रति औंस से ऊपर पहुंच गई। इसके साथ ही यह एक नए रिकॉर्ड पर पहुंच गया। ग्रीनलैंड को लेकर बढ़ते तनाव से सेफ-हेवन एसेट्स की मांग बढ़ गई। दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में हिस्सा ले रहे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आर्कटिक द्वीप को खरीदने की अपनी योजना पर कायम रहे। ग्रीनलैंड के प्रधानमंत्री ने देशवासियों से सतर्क रहने और किसी भी संभावित सैन्य कार्रवाई के लिए मानसिक रूप से तैयार रहने की अपील की है, हालांकि उन्होंने साफ किया कि ऐसी स्थिति की संभावना बेहद कम है। यह बयान उस समय आया है, जब अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की धमकी के बाद क्षेत्र में तनाव बढ़ गया है।

ट्रंप ने चेतावनी दी थी कि यदि ग्रीनलैंड को लेकर कोई समझौता नहीं होता है, तो 1 फरवरी से कई यूरोपीय देशों पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त आयात शुल्क लगाया जाएगा। साथ ही यह भी संकेत दिया गया है कि जून तक यह टैरिफ बढ़कर 25 प्रतिशत तक पहुंच सकता है। इसी बयान के बाद राजनीतिक और कूटनीतिक हलकों में चिंता और अस्थिरता का माहौल बन गया है।

Latest Business News