A
Hindi News पैसा बाजार अमेरिका से आई ये गुड न्यूज तो शेयर बाजार में दिखेगी बड़ी तेजी, फोकस में रहेंगे इन सेक्टर के स्टॉक्स

अमेरिका से आई ये गुड न्यूज तो शेयर बाजार में दिखेगी बड़ी तेजी, फोकस में रहेंगे इन सेक्टर के स्टॉक्स

अमेरिका-भारत व्यापार वार्ता के सकारात्मक परिणाम बाजार की धारणा को और बेहतर बना सकते हैं।

Share Market - India TV Paisa Image Source : FILE शेयर बाजार

शेयर बाजार में पिछले हफ्ते गिरावट रही थी। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 626.01 अंक लुढ़का था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में 176.8 अंक की गिरावट आई थी। ऐसे में अब सब की नजरें सोमवार से शुरू हो रहे नए हफ्ते पर है। नए हफ्ते में क्या लौटेगी तेजी या जारी रहेगी गिरावट? अगर आप भी शेयर बाजार में पैसा लगाते हैं तो इस सवाल का जवाब जरूर ढूंढ रहे होंगे। आपको बता दें कि अगले हफ्ते शेयर बाजार की चाल अमेरिका से आने वाले गुड न्यूज पर निर्भर करेगा। आपको बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर घोषित जवाबी शुल्क के निलंबन की 90 दिन की अवधि 9 जुलाई को समाप्त हो रही है। ऐसे में अगर वार्ता के नतीजे सकारात्मक रहते हैं, तो बाजार में शानदार तेजी लौट सकती है। अमेरिका के साथ ट्रेड डील होने पर आईटी, फार्मा और वाहन जैसे सेक्टर के स्टॉक को लाभ पहुंच सकता है।

एक्सपर्ट का क्या है कहना?

जियोजीत इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि अमेरिका-भारत व्यापार वार्ता के सकारात्मक परिणाम बाजार की धारणा को और बेहतर बना सकते हैं। इससे खासकर आईटी, फार्मा और वाहन जैसे व्यापार-संवेदनशील क्षेत्रों को लाभ पहुंच सकता है। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के शोध प्रमुख-संपदा प्रबंधन सिद्धार्थ खेमका ने कहा कि कुल मिलाकर, हमें उम्मीद है कि भारत-अमेरिका व्यापार पर स्पष्टता की लेकर बाजार में सुस्ती रहेगी। वहीं इस सप्ताह से शुरू होने वाले तिमाही नतीजों के सत्र से शेयर विशेष गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं। 

जियोजीत इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की लिवाली गतिविधियां दो चीजों पर निर्भर करेंगी। एक, अगर भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौता होता है तो यह बाजारों और एफआईआई प्रवाह के लिए सकारात्मक होगा। दूसरा चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के नतीजे। अगर कंपनियों के तिमाही नतीजे सकारात्मक रहते हैं तो इससे बाजार की धारणा बेहतर होगी। 

ये फैक्टर भी बाजार पर डालेंगे असर

अगले हफ्ते आईटी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के तिमाही नतीजे और विदेशी कोषों का प्रवाह भी बाजार की दिशा के लिए महत्वपूर्ण रहेगा। रेलिगेयर ब्रोकिंग लि. के वरिष्ठ उपाध्यक्ष-शोध अजित मिश्रा ने कहा कि यह सप्ताह न केवल भारतीय, बल्कि वैश्विक बाजारों के लिए भी महत्वपूर्ण है। सबसे अधिक महत्वपूर्ण घटनाक्रम नौ जुलाई की जवाबी शुल्क निलंबन की समयसीमा की समाप्ति है। इससे वैश्विक व्यापार के भविष्य को आकार मिलेगा। निवेशक उसी दिन फेडरल ओपन मार्केट कमेटी के बैठक के ब्योरे का भी इंतजार करेंगे। घरेलू स्तर पर निवेशकों की निगाह आईटी कंपनी टीसीएस और खुदरा क्षेत्र की दिग्गज एवेन्यू सुपरमार्ट्स के तिमाही नतीजों पर रहेगी। इसके अलावा कई अन्य कंपनियों के भी चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के नतीजे आएंगे। साथ ही ब्रेंट कच्चे तेल के दाम और डॉलर के मुकाबले रुपये की चाल भी बाजार के लिए महत्वपूर्ण रहेगी। 

Latest Business News