A
Hindi News पैसा बाजार 1 शेयर पर ₹5 का डिविडेंड देने जा रही है ये सरकारी कंपनी, रिकॉर्ड डेट बेहद करीब- चेक करें डिटेल्स

1 शेयर पर ₹5 का डिविडेंड देने जा रही है ये सरकारी कंपनी, रिकॉर्ड डेट बेहद करीब- चेक करें डिटेल्स

जिस दिन किसी कंपनी के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करते हैं, उस दिन खरीदे गए नए शेयरों पर डिविडेंड का लाभ नहीं मिलता है।

indian oil, indian oil share price, indian oil dividend, indian oil dividend record date, indian oil- India TV Paisa Image Source : FREEPIK शुक्रवार को बढ़त के साथ बंद हुए सरकारी कंपनी के शेयर

Dividend Stocks: देश की सबसे बड़ी ऑयल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) अपने शेयरहोल्डरों को वित्त वर्ष 2025-26 के लिए अंतरिम डिविडेंड देने जा रही है। इंडियन ऑयल अपने पात्र शेयरहोल्डरों को 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर पर 5 रुपये का डिविडेंड देगी। कंपनी ने शुक्रवार, 12 दिसंबर को ही 5 रुपये के अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की थी। इसके साथ ही, इस सरकारी कंपनी ने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट का भी ऐलान कर दिया था, जो काफी नजदीक है। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने शेयर बाजार एक्सचेंजों को एक फाइलिंग में बताया कि इस अंतरिम डिविडेंड के लिए गुरुवार, 18 दिसंबर को रिकॉर्ड डेट तय किया गया है। 18 दिसंबर को इंडियन ऑयल के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे। 

निवेशकों के बैंक खाते में कब आएंगे डिविडेंड के पैसे

बताते चलें कि जिस दिन किसी कंपनी के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करते हैं, उस दिन खरीदे गए नए शेयरों पर डिविडेंड का लाभ नहीं मिलता है। अगर किसी निवेशक को डिविडेंड का लाभ चाहिए तो उसे रिकॉर्ड डेट से एक दिन पहले ही शेयर खरीदने होते हैं। इंडियन ऑयल के मामले में बुधवार, 17 दिसंबर तक खरीदे गए शेयरों पर ही डिविडेंड का लाभ मिलेगा। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि रिकॉर्ड डेट वाले दिन, जिन शेयरहोल्डरों के नाम रिकॉर्ड में मिलेंगे, उनके बैंक खाते में 11 जनवरी, 2025 या उससे पहले ही डिविडेंड के पैसे ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।

शुक्रवार को बढ़त के साथ बंद हुए सरकारी तेल कंपनी के शेयर

शुक्रवार को, बीएसई पर इंडियन ऑयल के शेयर 1.95 रुपये (1.21%) की बढ़त के साथ 163.60  रुपये के भाव पर बंद हुए थे। गुरुवार को 161.65 रुपये के भाव पर बंद हुए कंपनी के शेयर, शुक्रवार को बढ़त लेकर 162.50 रुपये के भाव पर खुले थे। कारोबार के दौरान, डिविडेंड की घोषणा के बाद इसमें और तेजी देखने को मिली। शुक्रवार को कारोबार के दौरान इंडियन ऑयल के शेयर 164.85 रुपये के इंट्राडे हाई से लेकर 162.05 रुपये के इंट्राडे लो तक पहुंचे थे। बताते चलें कि इंडियन ऑयल के शेयर अपने 52 वीक हाई के आसपास कारोबार कर रहे हैं। इस सरकारी तेल कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई 174.45 रुपये है और इसका 52 वीक लो 110.75 रुपये है।

डिस्क्लेमर: ये आर्टिकल सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। किसी भी प्रकार के निवेश से पहले या वित्तीय जोखिम लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के जोखिम के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Latest Business News