A
Hindi News पैसा बाजार भारतीय शेयर बाजार हुए धड़ाम, एक दिन में 1053 अंक फिसला सेंसेक्स

भारतीय शेयर बाजार हुए धड़ाम, एक दिन में 1053 अंक फिसला सेंसेक्स

Stock Market Fall: भारतीय शेयर बाजार में आज बड़ी गिरावट देखी गई। मिडकैप, स्मॉलकैप और लार्ज कैप तीनों प्रकार के शेयरों में दबाव देखा गया।

Stock Market- India TV Paisa Image Source : FILE Stock Market

भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार का कारोबारी सत्र बिकवाली भरा रहा। बाजार में आज चौतफा गिरावट देखने को मिली। इस कारण सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स 1,053 अंक या 1.47 प्रतिशत की गिरावट के साथ 70,370 अंक और निफ्टी 333 अंक या 1. 54 प्रतिशत की गिरावट के साथ 21,238.80 अंक पर बंद हुआ। 

आज के कारोबार में लार्ज कैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में जबरदस्त बिकवाली देखने को मिली। निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 445.85 अंक या 2.87 अंक की गिरावट के साथ 15,073.05 अंक और निफ्टी मिडकैर 100 इंडेक्स 1,493 अंक या 3.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 40,569 अंक पर बंद हुआ। कारोबारी सत्र में फार्मा को छोड़कर ऑटो, आईटी, पीएसयू, एफएमसीजी, मेटल, रियल्टी, मीडिया और इन्फ्रा इंडेक्स गिरकर बंद हुए। 

इन शेयरों में दिखी बिकवाली?

इंडसइंड बैंक, एसबीआई, एचयूएल, एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील, एक्सिस बैंक, एशियन पेंट्स, एलएंडटी, टाटा मोटर्स, जेएसडब्लू स्टील, रिलायंस, आईटीसी, एमएंडएम, एनटीपीसी, विप्रो, टेक महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचसीएल टेक, टाइटन, कोटक महिंद्रा बैंक, मारुति सुजुकी, नेस्ले और इन्फोसिस के शेयर गिरकर बंद हुए हैं। वहीं, सन फार्मा, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, पावर ग्रिड, बजाजा फिनसर्व और टीसीएस का शेयर हरे निशान में बंद हुआ है। 

वैश्विक बाजार

वैश्विक बाजारों में कारोबार मिलाजुला दिखा। टोक्यो और बैंकॉक के बाजार गिरकर बंद हुए हैं। वहीं, हांगकांग, शंघाई, जकार्ता, सियोल, ताइपे के बाजारों में बढ़त देखी गई है। अमेरिकी बाजार सोमवार के कारोबारी सत्र में बढ़त के साथ बंद हुए थे। कच्चे तेल का बेंचमार्क आधा प्रतिशत की गिरावट के साथ 79 डॉलर प्रति बैरल और डब्लूटीआई क्रूड आधा प्रतिशत की गिरावट के साथ 74 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। 

बता दें, भारतीय शेयर बाजार की ओपनिंग तेजी के साथ हुई थी। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 445 अंक की बढ़त लेकर 71,868.20 पर खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी शुरुआती कारोबार में 0.73 फीसदी या 158 अंक की बढ़त लेकर 21,730 पर ट्रेड करता दिखाई दिया था।

Latest Business News