शुक्रवार, 16 जनवरी को खत्म हुए सप्ताह में सेंसेक्स की 10 सबसे वैल्यूएबल कंपनियों में से 7 कंपनियों के मार्केट कैप में कुल 75,549.89 करोड़ रुपये की गिरावट दर्ज की गई। जबकि, बाकी की 3 कंपनियों का मार्केट कैप 75,855.43 करोड़ रुपये बढ़ा। पिछले हफ्ते बाजार में सिर्फ 4 दिन कारोबार हुआ था, क्योंकि मुंबई में बीएमसी चुनाव की वजह से बाजार बंद थे। 4 सत्रों वाले हफ्ते में बीएसई सेंसेक्स 5.89 अंक गिरा जबकि निफ्टी 11.05 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ। पिछले हफ्ते भारतीय स्टेट बैंक (SBI), आईसीआईसीआई बैंक और इंफोसिस के मार्केट कैप में उछाल देखने को मिला।
रिलायंस के मार्केट कैप में 23,952.48 करोड़ रुपये की गिरावट
वहीं दूसरी ओर, पिछले हफ्ते रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और लार्सन एंड टुब्रो के मार्केट कैप में गिरावट आई। इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ। रिलायंस का मार्केट कैप 23,952.48 करोड़ रुपये गिरकर 19,72,493.21 करोड़ रुपये हो गया। लार्सन एंड टुब्रो की मार्केट वैल्यूएशन 23,501.8 करोड़ रुपये गिरकर 5,30,410.23 करोड़ रुपये हो गई। एचडीएफसी बैंक की वैल्यूएशन 11,615.35 करोड़ रुपये गिरकर 14,32,534.91 करोड़ रुपये हो गई और भारती एयरटेल की वैल्यूएशन 6443.38 करोड़ रुपये गिरकर 11,49,544.43 करोड़ रुपये हो गई।
टीसीएस की वैल्यूएशन में मामूली गिरावट
बजाज फाइनेंस का मार्केट कैप 6253.59 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 5,91,447.16 करोड़ रुपये हो गया और हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैप 3312.93 करोड़ रुपये घटकर 5,54,421.30 करोड़ रुपये हो गया। जबकि, TCS की वैल्यूएशन 470.36 करोड़ रुपये घटकर 11,60,212.12 करोड़ रुपये हो गई।
भारतीय स्टेट बैंक के मार्केट कैप में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी
भारतीय स्टेट बैंक के मार्केट कैप में सबसे ज्यादा 39,045.51 करोड़ रुपये बढ़ोतरी हुई और ये बढ़कर 9,62,107.27 करोड़ रुपये हो गया। इंफोसिस का मार्केट कैप 31,014.59 करोड़ रुपये बढ़कर 7,01,889.59 करोड़ रुपये हो गया और आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट कैप 5,795.33 करोड़ रुपये बढ़कर 10,09,470.28 करोड़ रुपये हो गया।
Latest Business News