A
Hindi News पैसा बाजार HDFC Bank को SEBI ने भेजा वॉर्निंग लेटर, बैंक पर लगा नियमों के उल्लंघन का आरोप

HDFC Bank को SEBI ने भेजा वॉर्निंग लेटर, बैंक पर लगा नियमों के उल्लंघन का आरोप

एचडीएफसी बैंक ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि सेबी के इस वॉर्निंग लेटर और चिंताओं का उनके फाइनेंशियल, ऑपरेशन और किसी अन्य एक्टिविटीज पर कोई असर नहीं पड़ेगा। प्राइवेट सेक्टर के इस सबसे बड़े बैंक ने बीएसई और एनएसई, दोनों एक्सचेंजों को सेबी के इस वॉर्निंग लेटर की जानकारी दी है।

सेबी ने 9 दिसंबर को भेजा था वॉर्निंग लेटर- India TV Paisa Image Source : PTI सेबी ने 9 दिसंबर को भेजा था वॉर्निंग लेटर

HDFC Bank: कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सेबी ने नियामकीय अनुपालन में खामी के लिए देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक- एचडीएफसी बैंक को एक प्रशासनिक चेतावनी जारी किया है। एचडीएफसी बैंक ने गुरुवार को शेयर बाजार एक्सचेंजों को इस बारे में जानकारी दी है। एचडीएफसी बैंक ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि ये बैंक द्वारा की गई इंवेस्टमेंट बैंकिंग एक्टिविटीज के अपने पीरियॉडिक इंस्पेक्शन के दौरान की गई टिप्पणियों से जुड़ा हुआ है, जिससे सेबी के कुछ नियमों का पालन करने में चूक का आरोप लगाया गया है। 

सेबी ने 9 दिसंबर को भेजा था वॉर्निंग लेटर

भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) द्वारा जारी किए गए वॉर्निंग लेटर में कहा गया है, ‘‘उक्त चेतावनी पत्र में सेबी (मर्चेंट बैंकर्स) विनियम, 1992, सेबी (पूंजी जारी करने और प्रकटीकरण आवश्यकताएं) विनियम, 2018 और सेबी (भेदिया कारोबार निषेध) विनियम, 2015 के कुछ प्रावधानों का गैर-अनुपालन होने का आरोप लगाया गया है।’’ इसमें कहा गया है कि 9 दिसंबर, 2024 की तारीख वाला प्रशासनिक चेतावनी पत्र बैंक को 11 दिसंबर को प्राप्त हुआ था। बैंक ने कहा कि वो लेटर में व्यक्त की गई चिंताओं और निर्देशों को दूर करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाएगा।

एचडीएफसी बैंक के कामों पर नहीं पड़ेगा कोई असर

एचडीएफसी बैंक ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि सेबी के इस वॉर्निंग लेटर और चिंताओं का उनके फाइनेंशियल, ऑपरेशन और किसी अन्य एक्टिविटीज पर कोई असर नहीं पड़ेगा। प्राइवेट सेक्टर के इस सबसे बड़े बैंक ने बीएसई और एनएसई, दोनों एक्सचेंजों को सेबी के इस वॉर्निंग लेटर की जानकारी दी है।

गुरुवार को गिरावट के साथ बंद हुए थे बैंक के शेयर

गुरुवार को एचडीएफसी बैंक के शेयर गिरावट में बंद हुए थे। एचडीएफसी बैंक के शेयर कल 4.75 रुपये की (0.25%) की गिरावट के साथ 1858.95 रुपये के भाव पर बंद हुए थे। बताते चलें कि बैंक के शेयर अपने 52 वीक हाई के आसपास ही कारोबार कर रहे हैं। इस प्राइवेट बैंक के शेयरों का 52 वीक हाई 1880.00 रुपये और 52 वीक लो 1363.45 रुपये है। बीएसई के अनुसार, एचडीएफसी बैंक का मौजूदा मार्केट कैप 14,21,143.28 करोड़ रुपये है। मार्केट कैप के लिहाज से ये देश का सबसे बड़ा बैंक है।

Latest Business News