A
Hindi News पैसा बाजार लगातार गिरावट में रहने के बाद शेयर मार्केट ने किया बाउंस बैक, रिकॉर्ड उछाल के साथ बंद हुआ सेंसेक्स

लगातार गिरावट में रहने के बाद शेयर मार्केट ने किया बाउंस बैक, रिकॉर्ड उछाल के साथ बंद हुआ सेंसेक्स

शेयर बाजार ने आज बंद होते हुए रिकॉर्ड उछाल दर्ज की है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने छलांग लगाई है। आइए आज की मार्केट बंद होने पर सेंसेक्स के हाल के बारे में जानते हैं।

लगातार गिरावट में रहने के बाद मार्केट का बाउंस बैक- India TV Paisa Image Source : FILE लगातार गिरावट में रहने के बाद मार्केट का बाउंस बैक

आज सेंसेक्स में काफी बदलाव होता हुआ देखा गया। कभी उछाल तो कभी नुकसान में सेसेक्स के 30 शेयर नजर आए। हफ्ते के आखिरी दिन मार्केट बंद होते सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने बढ़त दर्ज की। 303 अंक के साथ सेंसेक्स ने 60 हजार के आंकड़े को पार कर दिया। वहीं निफ्टी ने 101 अंक का जंप लगाकर 18,897 तक पहुंच गया।

सुबह गिरावट के साथ खुला था मार्केट

हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार को बाजार खुलते वक्त गिरावट देखने को मिली। हल्की गिरावट के साथ खुलने के बाद बाजार में गिरावट बढ़ गई है। 10 मिनट के कारोबार में ही सेंसेक्स 262.49 अंक टूटकर 59,695.54 अंक पर कारोबार करने लगा। वहीं, एनएसई निफ्टी भी 61.15 अंक लुढ़ककर 17,797.05 अंक पर पहुंच गया। उस समय सेंसेक्स में शामिल बैंकिंग, आईटी और एफएमसीजी स्टॉक्स में बिकवाली देखने को मिल रही थी। शुरुआती कारोबार में आज बैंकिंग, ऑटो, आईटी, फार्मा, एफएमसीजी , एनर्जी, इंफ्रा सेक्टर के शेयरों में गिरावट देखी जा रही थी। सेंसेक्स के 30 शेयरों में 11 शेयरों में तेजी के साथ तो 19 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। निफ्टी के 50 शेयरों में 28 शेयर तेजी के साथ तो 22 गिरावट के साथ कारोबार करते हुए देखे गए।

यहां जानें आगे कैसे रहेंगे शेयर बाजार के हालात

शेयर बाजार में पिछले कुछ समय से उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। किसी दिन बाजार में 500 अंकों की तेजी आती है तो दूसरे ही दिन 700 अंकों की गिरावट आ जाती है। हालांकि, इस बीच कई ऐसे शेयर हैं जिसमें लगातार तेजी बनी हुई है। आज हम आपको ऐसे ही 10 शेयर के बारे में जो अपने 52 वीक हाई पर पहुंच गए है। जानकारों का कहना है कि इन शेयरों में आगे भी तेजी बनी रह सकती है। हालांकि, हम इनमें किसी भी शेयर में निवेश की सलाह नहीं दे रहे हैं। किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपनी तरफ से रिसर्च जरूर कर लें। हो सके तो विशेषज्ञों की भी सलाह ले लें। 

कंपनी        शेयर का 52 वीक हाई भाव    
3P Land Holdings Ltd  36.85 रुपये
Aashka Hospitals Ltd  73.50 रुपये
Aastamangalam Finance Ltd 22.22 रुपये
ABIRAMI FINANCIAL SERVICES (INDIA) LTD.  23.91 रुपये
Active Clothing Co Ltd  44.25 रुपये
Adcon Capital Services Ltd  4.35 रुपये
ALFA TRANSFORMERS LTD.  16.44 रुपये
Ascensive Educare Ltd  35.90 रुपये
BHASKAR AGROCHEMICALS LTD.  90.50 रुपये
Colab Cloud Platforms Ltd  66.20 रुपये

Latest Business News