A
Hindi News पैसा बाजार स्टॉक मार्केट को नहीं रास आया सरकार का बजट, मायूसी के साथ बंद हुए सेंसेक्स और निफ्टी

स्टॉक मार्केट को नहीं रास आया सरकार का बजट, मायूसी के साथ बंद हुए सेंसेक्स और निफ्टी

बजट भाषण के बीच में मार्केट अच्छी बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था लेकिन इंडस्ट्री के लिए सरकार ने कोई खास ऐलान नहीं किया, जिसकी वजह से बाजार ने अचानक तेज पलटी मार ली और बड़ी गिरावट के साथ लाल निशान में आ गया।

Share Market Closing 1st February, 2025 stock market did not like the government's budget, Sensex an- India TV Paisa Image Source : PTI स्टॉक मार्केट को नहीं रास आया सरकार का बजट

Share Market Closing 1st February, 2025: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में वित्त वर्ष 2025-26 का केंद्रीय बजट पेश कर दिया। इस बजट में मिडल क्लास पर सबसे ज्यादा फोकस रहा और 12 लाख रुपये तक की इनकम को टैक्स फ्री कर दिया गया। हालांकि, शेयर बाजार को सरकार का बजट पसंद नहीं आया। शनिवार को छुट्टी वाले दिन खुला शेयर बाजार मायूसी के साथ बंद हुआ। आज बीएसई सेंसेक्स 5.39 अंकों की बढ़त के साथ 77,505.96 अंकों पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर, एनएसई का निफ्टी 50 इंडेक्स 26.25 अंकों की गिरावट के साथ 23,482.15 अंकों पर बंद हुआ। 

बजट पेश किए जाने के बाद बाजार में आई गिरावट

बताते चलें कि बजट भाषण के बीच में मार्केट अच्छी बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था लेकिन इंडस्ट्री के लिए सरकार ने कोई खास ऐलान नहीं किया, जिसकी वजह से बाजार ने अचानक तेज पलटी मार ली और बड़ी गिरावट के साथ लाल निशान में आ गया। इसके बाद से ही बाजार में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिला और अंत में निफ्टी लाल निशान में बंद हुआ तो सेंसेक्स ने फ्लैट रहते हुए हरे निशान में कारोबार समेटा।

जोमैटो को शेयरों में तूफानी तेजी

शनिवार को सेंसेक्स की 30 में से 16 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए जबकि बाकी की 14 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह, निफ्टी 50 की भी 50 में से 22 कंपनियों के शेयर तेजी के साथ हरे निशान में और बाकी की 28 कंपनियों के शेयर नुकसान के साथ लाल निशान में बंद हुए। आज सेंसेक्स की कंपनियों में शामिल जोमैटो के शेयर सबसे ज्यादा 7.17 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए जबकि पावरग्रिड के शेयर सबसे ज्यादा 3.71 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए।

मारुति सुजुकी के शेयरों में भी दिखी जोरदार तेजी

सेंसेक्स में शामिल अन्य कंपनियों में आज मारुति सुजुकी के शेयर 4.98 प्रतिशत, आईटीसी होटल्स 4.71 प्रतिशत, आईटीसी 3.33 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा 2.96 प्रतिशत, एशियन पेंट्स 2.16 प्रतिशत, टाइटन 1.81 प्रतिशत, इंडसइंड बैंक 1.76 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस 1.58 प्रतिशत, हिंदुस्तान यूनिलीवर 1.45 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 1.24 प्रतिशत, बजाज फिनसर्व 0.98 प्रतिशत, नेस्ले इंडिया 0.50 प्रतिशत, कोटक महिंद्रा बैंक 0.38 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 0.24 प्रतिशत और सनफार्मा के शेयर 0.05 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए।

गिरावट के साथ बंद हुए इन कंपनियों के शेयर

बजट वाले दिन लार्सन एंड टुब्रो के शेयर 3.36 प्रतिशत, एनटीपीसी 2.04 प्रतिशत, अल्ट्राटेक सीमेंट 2.03 प्रतिशत, एचसीएल टेक 1.87 प्रतिशत, टेक महिंद्रा 1.65 प्रतिशत, इंफोसिस 1.50 प्रतिशत, अडाणी पोर्ट्स 1.47 प्रतिशत, टाटा मोटर्स 1.38 प्रतिशत, टाटा स्टील 1.26 प्रतिशत, भारतीय स्टेट बैंक 0.91 प्रतिशत, टीसीएस 0.86 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक 0.55 प्रतिशत और भारती एयरटेल के शेयर 0.26 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए।

Latest Business News