ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शुरुआती कारोबार में बड़ी गिरावट दर्ज की गई। बीएसई सेंसेक्स सुबह 9 बजकर 20 मिनट आस-पास 301.38 अंकों की गिरावट के साथ 82,324.85 के लेवल पर कारोबार करता दिखा। इसी तरह, एनएसई का निफ्टी भी 75 अंक कमजोर होकर 25,252.05 के लेवल पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी इंडेक्स पर कुछ चुनिंदा शेयरों ने मजबूती दिखाई, वहीं कई दिग्गज कंपनियों पर बिकवाली का दबाव बना रहा। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट कारोबार कर रहे हैं। सेक्टरों के मोर्चे पर, आईटी इंडेक्स 2 प्रतिशत से ज्यादा गिरा, जबकि लोअर इंडेक्स 1 प्रतिशत तेज है।
टॉप गेनरर टॉप लूजर स्टॉक्स
लाभ में रहने वाले प्रमुख शेयरों में एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, श्रीराम फाइनेंस, एशियन पेंट्स शामिल रहे, वहीं दूसरी ओर, नुकसान उठाने वाले टॉप लूजर्स में टेक महिंद्रा, टीसीएस (टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज), टाटा मोटर्स, अपोलो हॉस्पिटल्स, डॉ. रेड्डीज लैब्स शामिल रहे। बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि आगामी तिमाही नतीजों और वैश्विक संकेतों के आधार पर बाजार में निकट भविष्य में और उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।
रुपया 4 पैसे कमजोर
भारतीय रुपया बाजार खुलते ही शुरुआती कारोबार में चार पैसे की गिरावट के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 88.20 पर देखा गया।
ग्लोबल मार्केट का रुख आज
लाइवमिंट के मुताबिक, वॉल स्ट्रीट में शुक्रवार की तेजी के बाद, सोमवार को एशियाई बाजार बढ़त के साथ खुले। जापान का निक्केई 225 0.74 प्रतिशत बढ़ा, जबकि टॉपिक्स 0.58 प्रतिशत बढ़ा। दक्षिण कोरिया का कोस्पी शुरुआती कारोबार में 0.71 प्रतिशत और कोस्डैक 0.7 प्रतिशत बढ़ा। ऑस्ट्रेलिया का एसएंडपी/एएसएक्स 200 0.49 प्रतिशत चढ़ा। हांगकांग का हैंग सेंग सूचकांक 26,545.1 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 26,535 पर स्थिर खुला। शुक्रवार को लगातार दूसरे सत्र में सभी तीन प्रमुख अमेरिकी शेयर सूचकांक रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए। साथ ही ट्रेडिंग वॉल्यूम अप्रैल के बाद से अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया, क्योंकि FedEx की आय मजबूत रही।
Latest Business News