A
Hindi News पैसा बाजार महिंद्रा, हुंडई, मारुति, टाटा मोटर्स के शेयरों में आज बड़ी गिरावट, India-EU FTA की घोषणा के साथ ही लुढ़के ऑटो स्टॉक्स- जानें क्यों

महिंद्रा, हुंडई, मारुति, टाटा मोटर्स के शेयरों में आज बड़ी गिरावट, India-EU FTA की घोषणा के साथ ही लुढ़के ऑटो स्टॉक्स- जानें क्यों

भारत और 27 देशों के यूरोपीय संघ के बीच हुए एफटीए के तहत यूरोप से इंपोर्ट होने वाली लग्जरी गाड़ियों पर वसूला जाने वाला सीमा शुल्क यानी कस्टम ड्यूटी 110 प्रतिशत से घटकर सिर्फ 10 प्रतिशत रह जाएगा।

India-EU FTA, FTA, Mahindra and Mahindra, Hyundai, Maruti Suzuki, Tata Motors, Mahindra and Mahindra- India TV Paisa Image Source : FREEPIK यूरोप से इंपोर्ट होने वाली लग्जरी गाड़ियों पर लगेगा सिर्फ 10 प्रतिशत शुल्क

घरेलू शेयर बाजार में आज कारोबार के अंत में तेज बढ़त देखने को मिली। मंगलवार को बीएसई सेंसेक्स 319.78 अंकों (0.39 प्रतिशत) की तेजी के साथ 81,857.48 अंकों पर बंद हुआ। जबकि, एनएसई का निफ्टी 50 इंडेक्स भी 126.75 अंकों (0.51 प्रतिशत) की बढ़त के साथ 25,175.40 अंकों पर बंद हुआ। हालांकि, आज की इस तेजी के बीच ऑटो स्टॉक्स में बड़ी गिरावट देखने को मिली। मंगलवार को Nifty Auto इंडेक्स 250.55 अंकों (0.93 प्रतिशत) की गिरावट के साथ 26,554.00 अंकों पर बंद हुआ। दरअसल, आज भारत और यूरोपीय संघ ने ऐतिहासिक एफटीए की घोषणा की, जिसके बाद ही इन तमाम ऑटो कंपनियों के शेयरों में गिरावट का सिलसिला शुरू हो गया।

यूरोप से इंपोर्ट होने वाली लग्जरी गाड़ियों पर लगेगा सिर्फ 10 प्रतिशत शुल्क

भारत और 27 देशों के यूरोपीय संघ के बीच हुए एफटीए के तहत यूरोप से इंपोर्ट होने वाली लग्जरी गाड़ियों पर वसूला जाने वाला सीमा शुल्क यानी कस्टम ड्यूटी 110 प्रतिशत से घटकर सिर्फ 10 प्रतिशत रह जाएगा। इसका सीधा मतलब ये हुआ कि एफटीए लागू होने के बाद यूरोप से आयात की जाने वाली गाड़ियों की कीमतों में भारी-भरकम गिरावट आएगी और ये काफी सस्ती हो जाएंगी। अब, जब यूरोपीय लग्जरी कार कंपनियों की गाड़ियां सस्ती हो जाएंगी तो निश्चित तौर पर ऑटो इंडस्ट्री में जबरदस्त कॉम्पिटीशन बढ़ेगा। दाम घटने से लग्जरी गाड़ियों की बिक्री बढ़ेगी, जिसकी वजह से बाकी कंपनियों की बिक्री में गिरावट आएगी। बस, इसी वजह से आज तमाम ऑटो कंपनियों मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स, हुंडई, महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिली।

महिंद्रा, हुंडई, मारुति, टाटा मोटर्स के शेयरों में आज बड़ी गिरावट

मंगलवार को एनएसई पर मारुति सुजुकी इंडिया के शेयर 232.00 रुपये (1.50%) की गिरावट के साथ 15,237.00 रुपये के भाव पर बंद हुए। टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स के शेयर 4.45 रुपये (1.29%) की गिरावट के साथ 340.00 रुपये के भाव पर बंद हुए। हुंडई मोटर इंडिया के शेयर 81.20 रुपये (3.59%) की गिरावट के साथ 2182.00 रुपये के भाव पर बंद हुए और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर सबसे ज्यादा 150.50 रुपये (4.25%) की गिरावट के साथ 3392.90 रुपये के लेवल पर बंद हुए। इन तमाम ऑटो कंपनियों के शेयरों में आगे भी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।

Latest Business News